कबीर खान निर्देशित सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म भी सलमान खान की साल 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान की तरह इमोशनल ड्रामा है। लेकिन जो बात गौर करने वाली है वो ये है कि ये फिल्म बजरंगी भाईजान से काफी मायनों में मिलती जुलती है जैसे दोनों ही कहानी बॉर्डर के आस पास रहने वाले लोगों से जुड़ी है, दोनों में सलमान का किरदर एक भोलोभाले इंसान का है जो अच्छाई में विश्वास करता है और सोचता है कि वो अपने यकीन से जंग रोक सकता है, दोनों ही फिल्मों में सलमान के साथ एक बच्चा है और दोनों के निर्देशक भी एक ही हैं।
वैसे अब तक सलमान ने जब भी दर्शकों की भावनात्मक फिल्म परोसी हो, जनता को वो बेहद पसंद आई है, तो ये कयास लगाना गलत न होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो हर होल में अच्छी करेगी। 
फिलहाल देखिए फिल्म का ये ट्रेलर जिसे सबसे पहले ट्विटर पर शेयर किया गया था।
 
YouTube video
 
 फिल्म में सलमान के साथ चाइना की हीरोइन झू झू और 6 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट मार्टिन रे टंगू मुख्य भूमिका नें दिखेंगे। साथ ही फिल्म में सलमान के भाई के किरदार में सोहेल खान दिखेंगे। 
 
 
ये भी पढ़े-