आमिर खान की फिल्म दंगल में बबिता फोगट की भूमिका निभाकर लोगों और क्रिटिक की वाह वाही बटोरने वाली फातिमा अब एक बार फिर आमिर खान के साथ स्क्रीन पर एक्शन करते दिखेंगी। जी हाँ, फातिमा फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ में आमिर के टीम की एक ऐसी सदस्य का किरदार निभा रही हैं जो बहुत स्ट्रॉन्ग होगी। इस रोल के लिए जल्द ही फातिमा तलवारबाजी भी सीखने वाली हैं।
ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में फातिमा बिलकुल अलग ही अंदाज में नज़र आएंगी, देखिए-
 



 
लेकिन फातिमा को ये रोल आसानी से नहीं मिला है। लुक टेस्ट और ऑडिशन के बाद ही ये रोल फातिमा को मिले। फातिमा के नाम की घोषणा के साथ ही ये कयासें भी लगाई जाने लगी थी कि बाप-बेटी का किरदार निभा चुके आमिर और फातिमा अब सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे। फिर फिल्म के मेकर्स ने कटरीना कैफ का नाम अनाउंस किया और तब ये साफ हुआ कि फिल्म में आमिर के ऑपोज़िट कटरीना कैफ का चयन किया गया है।