बीजिंग के एक मिलिटरी परिवार में जन्मी झू झू ने ग्लैमर इंडस्ट्री में अपने कदम एक वीजे के तौर पर रखा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उनकी तस्वीरों को फिल्म ट्यूबलाइट का इंतज़ार कर रहे फैन्स ने खूब सराहा और उन्हें फ्रेश और ब्यूटूफुल जैसे कई कमेंट्स मिले।
हाल ही में झू झू ने रेड बिकनी में अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, तो अचानक से वो ट्रेंड करने लगी।
ऐसी चर्चाएं थी कि झू झू फिल्म के प्रोमोशन के लिए भारत आएंगी लेकिन उन्होंने ये कार्यक्रम काफी शॉर्ट रखा है।
फिल्म में सलमान खान और झू झू के अलावा मुख्य भूमिका में सोहेल खान भी हैं। ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये फिल्म ओम पूरी की आखरी फिल्म है। हाल ही में जब ओम पूरी का निधन हुआ, तब झू झू ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउन्ट पर उनके लिए संदेश लिखा था।
झू झू ने लिखा ‘शानदार कलाकार…आपकी दमदार आवाज़ को हमेशा मिस करूंगी…’
ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होगी और ऐसी उम्मीदें हैं कि ये फिल्म सलमान खान की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ये फिल्म साल 2015 में बनी अमेरिकन फिल्म लिटिल बॉय से मिलती जुलती है।
ये भी पढ़े-
‘ट्यूबलाइट’ के ट्रेलर को देखकर याद आ जाएंगे ‘बजरंगी भाईजान’
सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की कहानी इस हॉलीवुड फिल्म से है इंस्पायर्ड
