इन दिनों ‘बिग बॅास 13’ में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच आए दिन अनबन देखने को मिल रही है। दोनों एक-दूसरे से कम बात करते हैं। लगातार शो के दौरान किसी न किसी टास्क को लेकर दोनों को आपस में झगड़ते हुए ही देखा गया हैं। लेकिन रविवार को वीकेंड के वार एपिसोड में एक टास्क हुआ।  जिसमें रश्मि और सिद्धार्थ के बीच पावर कार्ड को लेकर टक्कर थी।
बता दें कि इस टास्क में सिद्धार्थ और रश्मि दोनों की ही घरवालों का बराबर सपोर्ट मिला। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस टास्क खत्म होने के बाद सलमान खान ने ऐलान किया कि सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस के आदेश तक रश्मि देसाई को नौकर बनकर रहना होगा। हुआ कुछ ऐसा था ​कि सलमान ने क्वीन देवोलीना भट्टाचार्जी को दोनों में से किसी एक को चुनने को कहा। देवोलीना ने अपनी दोस्त रश्मि देसाई को चुना। वहीं सिद्धार्थ के नौकर बनने वाली बात पर रश्मि ने तुरंत मना कर दिया था। लेकिन बाद में ‘बिग बॉस’ का ऑर्डर उन्हें मानना ही पड़ेगा। फैंस का मानना है कि टास्क के दौरान उनके बीच रिश्ते सुधर सकते हैं या फिर पहले से बदतर हो सकते हैं।