‘ससुराल सिमर का की पॉपुलैरिटी पर क्या कहेंगी। कैसा लगता है दीपिका को?
सचमुच सिमर का किरदार बहुत अच्छा है। एक बहू जो सभी के साथ मिलकर रहती है। अपनी खुशियां कुर्बान करके सभी की चहेती बन जाती है। बहुत प्यारा किरदार है। जब मैने ये किरदार जीना शुरू किया था तो यकीन नहीं था कि सबकी इतनी फेवरेट हो जाउंगी। इसे बड़ा एचीवमेंट मानती हूं। अप्रैल में सीरियल को पूरे पांच साल हो जाएंगे। आज के दौर में जब सीरियल्स बोरिंग हो जाते हैं और बंद जाते हैं तो ‘ससुराल सिमर का की पॉपुलैरिटी बड़ी उपलब्धि है।
सिमर का किरदार और दीपिका?
सिमर मेरी पहचान है। हर घर का हिस्सा है सिमर। सिमर में हर इमोशन है। नाराजगी, प्यार, इजहार, सभी को समेटना, खुशियां बांटनी, हर सिचुएशन को बखूबी हैंडल कर लेना। एक आइडियल बहू बनकर सभी के दिलों में उतर जाना, ये है सिमर की खूबियां।
सिमर एक रोंदू किरदार है क्या कहेंगी क्या आप रियल में भी रो पड़ती हैं?
हां मुझसे कई बार ये सवाल किया गया है कि सिमर एक रोदूं किरदार है। पर यकीन मानिए सिचुऐशन ही कुछ ऐसी होती है। जब आप अपने किरदार में होते हैं तो आप इसके साथ जीते हैं। मैने भी इस किरदार को जिया है। और कभी-कभी मैं सचमुच रो चुकी हूं।
आपकी नज़र में ससुराल कैसा होना चाहिए?
मेरी नज़र में ससुराल कुछ ऐसा होना चाहिए जहां बहू को मायके की याद ना आए। वो बिल्कुल अपने घर जैसा महसूस करे।
आपका फिटनेस मंत्रा?
मैं फिटनेस के लिए ज्यादा कुछ नहीं करती। वक्त पर घर का बना खाना खाती हूं। फास्ट फूड, जंक फूड मुझे बिल्कुल पसंद नहीं।
आपका फेवरेट फूड?
मुझे सभी इंडियन फूड पसंद हैं। घर की रोटी, दाल, सब्जी के अलावा मुझे घर पर बना चीनी का पराठा और आम का अचार सबसे ज्यादा पसंद है।
कौन सा सपना पूरा करना चाहती हैं?
फिलहाल तो जितना सोचा उससे कहीं ज्यादा मिला है। मैं अपनी उपलब्धियों के लिए ईश्वर का धन्यवाद देती हूं। बस ये प्यार यूं ही बना रहे।
बॉलीवुड जाने की तमन्ना है? बॉलीवुड में कौन फेवरेट है?
फिलहाल तो बॉलीवुड के बारे में सोचा नहीं। मुझे टेलीविजन ही बहुत पसंद है। फिर भी अगर कभी अच्छा ऑफर आए तो सोचूंगी। वैसे तो मुझे सभी अच्छे लगते हैं। तीनों खान और दीपिका मेरे फेवरेट हैं।
आपकी नजऱ में एक्टिंग?
एक्टिंग सिर्फ एक लाइन नहीं जिसे आपने बोल दिया बल्कि इसके लिए आपको फील करना होता है। हर किरदार को दिल से जीना पड़ता है।
सीरियल की दीवानी बहुओं के लिए क्या कहेंगी?
उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगी। क्योंकि अगर वो सीरियल की दीवानी नहीं होती तो सिमर नहीं होती। जिस तरह से वो कनेक्टेड रहती हैं, बहुत अच्छा लगता है।
सीरियल में कई किरदार अनेक चालें चलते हुए दिखते हैं। रियल लाइफ में भी लोग इससे प्रभावित होते हैं, क्या कहना चाहेंगी?
ससुराल में अलग-अलग परिवार के लोग साथ जुड़ते हैं जिससे काफी मुश्किल होती है। लेकिन मेरे ख्याल से अगर किसी को एक दूसरे से परेशानी महसूस हो तो मुंह पर ही एक दूसरे के सामने बातें करके सॉल्यूशन निकाल लेना चाहिए। मैं आपसे वही कहूंगी ध्यान रहे हम इसे सिर्फ आपके एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं। सीरियल के ड्रामे को सिर्फ अपने एंटरटनेंट और कहानी के रूप में लीजिए। सीरियल की सिर्फ अच्छी चीज़ें सीखिए।
पति-पत्नी रिलेशनशिप पर आपकी राय?
पति-पत्नी की रिलेशनिशिप तभी अच्छी तरह निभायी जा सकती है, जब पति-पत्नी के बीच दोस्ती और अंडरस्टैंडिंग अच्छी हो। शादी का ये मतलब नहीं कि आप दूसरे पर रुल करें। बल्कि एक दूसरे की स्ट्रेंथ बनें।
सिमर कैसी गृहलक्ष्मी है?
सिमर के अंदर कई खूबियां हैं इसलिए सिमर एक ऑसम गृहलक्ष्मी है।
