जिस समय सुज़ैन और ह्रितिक रोशन एक दुसरे से अलग हो रहे थे उस वक़्त ही ये खबरें भी लोगों ने सुनी थी कि अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। उस वक़्त तो ये भी कहा जा रहा था की सुज़ैन की अर्जुन रामपाल से करीबी इन दोनो को अपने पार्टनर से अलग करने का कारण बन रही है। लेकिन अर्जुन रामपाल, सुज़ैन खान, मेहर जेसिया या ह्रितिक किसी ने भी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा और लोगों ने सोचा ये की ऐसा कुछ भी नहीं था। मगर अब अर्जुन और मेहर ने एक जॉइंट स्टेमेंट में ये खबर दी है की उनके रस्ते अलग हो रहे हैं।
हालांकि अर्जुन और मेहर के इस जॉइंट स्टेटमेंट से ये बात बिलकुल साफ़ है की इनके बीच किसी तरह का मनमुटाव नहीं है और ये दोनों हमेशा एक दुसरे और अपनी दोनों बेटियों के साथ होंगे। अर्जुन और मैहर की दो बेटियां हैं, 16 वर्षीय माहिका  और 13 वर्षीय मायरा।  
इस स्टेटमेंट में लिखा है, ‘बीस साल के खूबसूरत सफर जिसमें कई हसीन यादें और खुशियां है, हम ये बताना चाहते हैं की हर सफर की मंज़िल अलग होती है और हमें लगता है की ये सही समय है जब हम दोनों अपनी अपनी मंज़िल की ओर रुख करें।
जब भी हम पर कोई बात आयी हमने उसका सामना साथ किया है और आगे भी हम एक दूसरे के लिए और अपने अपनों के लिए ऐसे ही साथ खड़े रहेंगे….. अब इसके बाद हम इस बारे में किसी से कोई बात नहीं करेंगे।’ 
फिलहाल ये नहीं पता चला है कि ये दोनों आधिकारिक रूप से डाइवोर्स लेंगे या सिर्फ अलग अलग रहेंगे।