Overview: बिग-बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने मदीना में रचाया गुपचुप निकाह
Sana Sultan Wedding Photos: बिग बॉस ओटीटी 3 की एक्स कंटेस्टेंट सना सुल्तान इन दिनों अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने पुराने दोस्त मोहम्मद वाजिद से शादी कर ली है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर सना और वाजिद ने मदीना में शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, सना ने तस्वीरों में अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया। सना ने बहुत ही सादगी भरे अंदाज के साथ निकाह किया। तस्वीरों से यह पता चलता है कि उन्होंने मदीना में निकाह किया है। एक्ट्रेस ने अचानक अपने इस गुपचुप निकाह से अपने फैंस को हैरान करके रख दिया है।
Sana Sultan Wedding Photos: बिग बॉस ओटीटी 3 की एक्स कंटेस्टेंट सना सुल्तान इन दिनों अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने पुराने दोस्त मोहम्मद वाजिद से शादी कर ली है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर सना और वाजिद ने मदीना में शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, सना ने तस्वीरों में अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया। सना ने बहुत ही सादगी भरे अंदाज के साथ निकाह किया। तस्वीरों से यह पता चलता है कि उन्होंने मदीना में निकाह किया है। एक्ट्रेस ने अचानक अपने इस गुपचुप निकाह से अपने फैंस को हैरान करके रख दिया है।
Also read: इस वेडिंग सीजन अविनाश मिश्रा के ये लुक जरूर करें ट्राई
सना सुल्तान ने मोहम्मद वाजिद से की शादी
सना सुल्तान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए एक लंबा सा पोस्ट भी शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने अपने दिल की बात कही है। एक्ट्रेस की पहली तस्वीर में दोनों हाथ थामे हुए थे और बैकग्राउंड में शहर दिख रहा था। तस्वीरों में सना साइड में देखकर पोज करती नजर आ रही हैं, जबकि वाजिद कैमरे की तरफ पीठ किए उनका हाथ थामे हुए थे।
सना ने अपनी शादी के कार्ड और केक की तस्वीरें भी साझा कीं। शादी की कई अन्य तस्वीरें भी पोस्ट भी देखी जा सकती हैं। शादी में सना ने क्रीम कलर का सूट और लाल दुपट्टा कैरी किया था। वहीं, उनके शोहर वाजिद सफेद कुर्ता पायजामा और बेज जैकेट पहने दिखे।
सना ने लिखा इमोशनल पोस्ट
सना ने पोस्ट शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह, मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और सपनों जैसी जगह मदीना में निकाह करने का सौभाग्य मिला है। मेरे पास सबसे शानदार इंसान, मेरे वाजिद जी, मेरे ‘विटामिन डब्ल्यू’ हैं। प्यारे दोस्तों से लेकर जीवन साथी तक, हमारा सफर प्यार, धैर्य और विश्वास का एक वसीयतनामा रहा है।”
रिश्ते को रखा पाक
सना ने अपनी पोस्ट में लिखा, “ये बात मेरे दिल को गर्व और खुशी से भरती है कि हमने अपने रिश्ते को पाक-हलाल रखा। आज की दुनिया में, जहां ये बिल्कुल असंभव सा लग सकता है, खासकर मेरे जैसे मॉर्डन सोच वाले व्यक्ति के लिए, हम अपने विचार पर पक्के रहे। हम ऐसे समय में मिले जब हमारी आत्माओं को सहारे की जरूरत थी और पाक इरादों और सच्चे प्यार के जरिए से, हम एक-दूसरे के लिए सहारा बन गए।”
निकाह में परिवार वाले भी हुए शामिल
सना ने कहा, “शुरू से ही हमने हराम से दूर रहकर अपने बंधन का सम्मान करने की कसम खाई थी, क्योंकि हम मानते थे कि यह एक स्थायी रिश्ते की आधारशिला है। हमने अपने दिलों को ईमान और सब्र में बांधा और हमें मार्गदर्शन देने के लिए सर्वशक्तिमान पर भरोसा किया। हमारा सपना एक साधारण निकाह था, जो दुनियावी चमक-दमक से मुक्त हो और आज हमारे धैर्य को पुरस्कृत किया गया है। मदीना के शांत आसमान के नीचे अपने प्रियजनों की उपस्थिति में, हमने एकजुटता की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की।”
