Posted inएंटरटेनमेंट, सेलिब्रिटी, Latest

बिग-बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने मदीना में रचाया गुपचुप निकाह, छुपाया शौहर का चेहरा, वायरल हुई फोटोज: Sana Sultan Wedding

Sana Sultan Wedding Photos: बिग बॉस ओटीटी 3 की एक्स कंटेस्टेंट सना सुल्तान इन दिनों अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने पुराने दोस्त मोहम्मद वाजिद से शादी कर ली है। सोमवार को इंस्टाग्राम पर सना और वाजिद ने मदीना में शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, सना ने तस्वीरों में अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया। सना ने बहुत ही सादगी भरे अंदाज के साथ निकाह किया। तस्वीरों से यह पता चलता है कि उन्होंने मदीना में निकाह किया है। एक्ट्रेस ने अचानक अपने इस गुपचुप निकाह से अपने फैंस को हैरान करके रख दिया है।

Gift this article