BB 17 Weekend ka Vaar: बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। दोस्ती दुश्मनी में बदल रही है और सभी के बीच अपनी जगह बनाने की खींचतान देखी जा रही है। हाल ही में हुए एपिसोड में सलमान खान का मूड काफी खराब था क्योंकि वह अनुराग डोभाल की शिकायतों की वजह से परेशान थे। उन्होंने तो यह भी साफ तौर पर बोल दिया है कि अब वह केवल उन्हीं लोगों को सलाह देंगे जो खुले दिमाग से उनकी बातों को सुनना चाहेंगे। होस्ट बनकर यहां आए कंटेस्टेंट्स को रास्ता दिखाना उनका काम है ताकि वह घर के बाहर जाकर बेहतर तरीके से कम कर सके और अपना अच्छा करियर बना सके।
Also read: तो क्या इस बार बिग बॉस का गेम नहीं होगा सभी के लिए सेम टू सेम: Bigg Boss 17 News
सलमान हुए नाराज
सलमान खान अपनी शिकायतों के चलते काफी ज्यादा नाराज थे और उन्होंने कहा कि वह कुछ कंटेस्टेंट के कारण अब खेल के बारे में अपनी बात बिल्कुल भी नहीं रखेंगे। इसके बाद उन्होंने घर के सदस्यों को उन लोगों के नाम बताने को कहा जिन्होंने उन पर और मार्क्स पर आरोप लगाए और उन्हें दोषी ठहराया तो इस पर सारे लोगों ने अनुराग का नाम लिया। इसके बाद सलमान ने कहा कि जब मैं कंटेस्टेंट पर आवाज उठाता हूं तो मुझे खुद भी अच्छा नहीं लगता इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ है क्योंकि मैं खुद ही किसी पर ना चिल्लाने का फैसला सोच समझ कर लिया है।
गुस्से में सलमान ने कही कई बातें
सलमान खान यहां गुस्से में बहुत कुछ बोलते दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि पहले के सीजन में ऐसा होता था और आप देख रहे हैं कि मैं चेतावनी दूंगा, मैं ये कर दूंगा, वह कर दूंगा। यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जिनमें मैं ही चलता हूं वह दिखाई देता हूं जिन कंटेस्टेंट ने दुर्व्यवहार किया उनका हिस्सा नहीं दिखाई देता। अनक्लिप्से पर सिर्फ मेरी आक्रामकता नजर आती है और मुझे यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं किसी को कोई सलाह नहीं दूंगा। आप लोग मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं, हम लोग कुछ दिनों के लिए एक साथ हैं और फिर आप अपने रास्ते में अपने रास्ते।
शो छोड़ेंगे सलमान
जानकारी के मुताबिक सलमान खान ने यह भी कहा है कि मैं जब भी आप लोगों से कुछ कहता हूं तो आप लोगों को लगता है कि मैं ज्ञान दे रहा हूं। आप लोगों को कंफर्टेबल करने के लिए मैं अपने लहजे में ह्यूमर जोड़ता हूं । मैंने कई सारे सीजन होस्ट किए हैं और शो को जो मुझे देना था मैंने दिया है। मुझे पता नहीं अगले साल यह होगा कि नहीं मुझे किसी का ट्यूटर बनने का कोई शौक नहीं है। एक्टर ने यह भी कह दिया है कि वह बायस्ड रहेंगे और उन्हीं को बोलेंगे जो सुनना चाहते हैं।
