Summary: ‘प्रेम’ का किरदार निभाएंगे आयुष्मान खुराना, सूरज बड़जात्या की फिल्म में नई एक्ट्रेस की एंट्री
सूरज बड़जात्या ने बताया कि उनकी नई फिल्म में ‘प्रेम’ का रोल अब सलमान खान नहीं, बल्कि आयुष्मान खुराना करेंगे। उन्होंने फिल्म के बारे में कुछ बातें भी बताईं और आयुष्मान की बहुत तारीफ की।
Suraj Barjatya New Film: आपने आज तक कई फिल्मों में ‘प्रेम’ नाम सुना होगा और आपके दिमाग में सबसे पहले सलमान खान का नाम आता होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सूरज बड़जात्या ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में ‘प्रेम’ का किरदार सलमान खान को ही दिया है। लेकिन इस बार कहानी में एक नया ट्विस्ट है। एक हालिया इंटरव्यू में सूरज बड़जात्या ने बताया कि उनकी नई फिल्म में ‘प्रेम’ का किरदार सलमान खान नहीं, बल्कि आयुष्मान खुराना निभाएंगे। साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म से जुड़ी कुछ खास जानकारी भी शेयर की और आयुष्मान की खूब तारीफ की। तो चलिए जानते हैं, सूरज बड़जात्या ने अपनी इस नई फिल्म के बारे में क्या-क्या कहा है।
सूरज बड़जात्या की फिल्म में आयुष्मान खुराना
सूरज बड़जात्या ने बताया, “हम इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में कर रहे हैं और कहानी भी मुंबई पर बेस्ड है। आयुष्मान एक मेहनती और शानदार अभिनेता हैं। असली बात यह है कि सही कहानी को सही तरीके से पेश करना और सही कलाकारों के साथ काम करना जरूरी होता है। मेरी फिल्मों में हमेशा कई कलाकार होते हैं, इस बार भी ऐसा ही है।”
फिल्म की शूटिंग
वहीं, सूरज बड़जातिया ने आगे कहा, “हर फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मुझे थोड़ी घबराहट होती है, यह एहसास मेरी पहली फिल्म ‘मैने प्यार किया’ से लेकर अब तक बना हुआ है। एक फिल्म निर्माता के रूप में मेरी टेंशन यह नहीं होती कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाएगी, बल्कि यह होती है कि मेरी कहानी या कोई सीन फैंस से जुड़ पाएगा या नहीं।”
फिल्म में दिखेंगी ये एक्ट्रेस
सूरज ने यह भी बताया, “मेरे लिए चाहे वह फिल्म हो या वेब सीरीज सबसे जरूरी बात यह है कि जो दुनिया मैं बनाता हूं वह असली लगे, नकली नहीं। जो भी इसे देखे, उसे ऐसा महसूस होना चाहिए कि ‘यह बिल्कुल मेरे घर जैसा है।’ यही मेरे लिए सबसे बड़ा जरूरी हिस्सा है। मैं केवल उन कहानियों को बताना चाहता हूं जिन्हें मैं खुद समझता हूं। भले ही अलग-अलग तरह की फिल्में बनाना ज़रूरी हो, लेकिन पारिवारिक फिल्में मेरे लिए खास अहमियत रखती हैं।” आपको बता दे इस फिल्म में आयुष्मान के साथ शरवरी वाघ नजर आएंगी।
सलमान ने निभाया है कई बार ‘प्रेम’ का रोल
आपको बता दें कि सूरज बड़जात्या की कई फिल्मों में सलमान खान ने ‘प्रेम’ का किरदार निभाया है, जैसे ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ आदि। वहीं, शाहिद कपूर ने भी उनकी फिल्म ‘विवाह’ में ‘प्रेम’ का रोल अदा किया था।
आयुष्मान खुराना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुष्मान खुराना फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स की हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है। अगर शरवरी की बात करें तो उनके पास दूसरी बड़ी फिल्म है यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की ‘अल्फा’, जिसमें वह आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी और यह फिल्म क्रिसमस वीकेंड 2025 में रिलीज होगी।
