ब्राजील दुनिया का पहला देश है, जो सात अजूबों में शामिल किसी प्रतिमा से भी उंची प्रतिमा बना रहा है। दरअसल, ब्राजील के एनकांटाडो जिले में जीसस क्राइस्ट की 43 मीटर उंची प्रतिमा बनाई जा रही है। ये नया स्टेच्यू रियो डी जनेरिया में मौजूद 30 मीटर उंची प्रतिष्ठित क्राइस्ट द रिडीमर स्टेच्यू से भी 13 मीटर ऊंचा होगा। इस प्रतिमा का निर्माण 2019 में आरंभ हुआ था, जिसे अक्टूबर में क्राइस्ट द रिडीमर स्टेच्यू के 90वें जन्मदिन से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
43 मीटर उंचे जीसस क्राइस्ट
