Salt Cave
Salt Cave in Turkey

Salt Cave: तुर्की के तजुल्का शहर में नमक के बडे़- बड़े पहाड़ों के बीच पांच हजार साल पुरानी नमक की गुफाएं है। ये प्राचीन साल्ट गुफाएं अपने उपचार के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। 150 मीटर गहरी इन गुफाओं का प्रयोग हित्ती काल से किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण करीबन पिछले दो सालों से यहां लोगों का आवागमन बाधित हो गया था, जिसे अब दोबारा खोल दिया गया है। गुफाओं के 24 हजार वर्ग मीटर के आंतरिक और बाहरी क्षेत्र को स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है। इन गुफाओं में अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफडों से संबधित बीमारियों का इलाज किया जाता है। यहां पर कई देशों से लोग इन बीमारियों का इलाज करवाने के लिए आते हैं। लोग यहां बने हुए नमक कक्षों में 20 से लेकर 40 मिनट तक के लिए बैठते हैं। यहां की खास बात ये है कि नमक कक्ष में हर सांस से साथ नमक शरीर में प्रवेश करता है और बीमारी को दूर भगाने का काम करता है।

Leave a comment