54 एकड़ में फैला जापान का कुजू फ्लावर पार्क गुलज़ार हो गया है। वसंत ऋतु आते ही यहां 500 किस्मों के 35 लाख फूल खिल उठे हैं। पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। हांलाकि, लोगों को डर है कि अगर पर्यटकों की तादाद में लगातार इज़ाफा होता रहा, तो शायद प्रशासन इसे उजाड़ने के आदेश दिए जा सकते हैं। स्थानीय लोगों की अपील है कि सीमित पर्यटकों को ही एंट्री दी जाए, ताकि भीड़ कम हो। फिर भी यदि संख्या बढ़ती है, तो पार्क की लाइव स्ट्रीमिंग की जाए और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाएं। पार्क की देखरेख में लगे 52 वर्षीय मिस्टर एसाकी बताते हैं कि पार्क मार्च से सितंबर तक खुला रहता है। हांलाकि इसे पिछले साल एक बार उजाड़ने की नौबत आ गई थी।
35 लाख फूलों से गुलज़ार हुई वादियां
