युक्रेन में 40 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली यह कंफर्ट टाउन हाउसिंग सोसायटी लीगो ब्लाॅक की तर्ज पर बनी है। 1950 और 1960 के दशक में इन 180 इमारतों का निमार्ण कम्यूनिस्ट शासन के दौर में किया गया था। युक्रेन में इस डिज़ाईन पर बनी यह पहली टाउनशिप थी। इन इमारतों में 2 से लेकर 6 मंज़िलें हैं। सुर्ख रंगों वाली ये इमारतें माहौल को जोशीला और ताज़ा बनाए रखती हैं।