Amaal Malik's brother Armaan Malik warns him to stay away from Tanya Mittal
Amaal Malik's brother Armaan Malik warns him to stay away from Tanya Mittal

Summary: अरमान ने दी अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की सलाह

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में अमाल मालिक के म्यूजिशियन भाई अरमान मैलक उनसे मिलने आयें। यह मिलन काफी इमोशनल था, जिसके बाद अरमान ने अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की सलाह दी।

Armaan Malik Bigg Boss 19 Entry: बिग बॉस 19 के फैमिली वीक ने घर के माहौल को कुछ समय के लिए नरमी, अपनापन और भावनाओं से भर दिया है। अपने परिवार वालों के साथ बिताए ये कुछ पल घर के सदस्यों को नई एनर्जी देते हैं। इसी कड़ी में शो ने दर्शकों को एक बेहद खास और दिल को छू जाने वाला पल दिया, जब अमाल मलिक और उनके छोटे भाई व पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक की मुलाकात हुई। इस मुलाकत में अरमान ने अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की सलाह दी। 

पहले दो दिनों में कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट के परिवारों की एंट्री ने घर में खुशी और इमोशनल पलों का माहौल बनाया। लेकिन तीसरे दिन की सरप्राइज एंट्री ने सबसे अधिक ध्यान खींचा, जब अरमान मलिक अपने भाई अमाल से मिलने बिग बॉस 19 के घर में पहुंचे। अमाल को यह लग रहा था उनके पापा उनसे मिलने आएंगे, उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि उनका छोटा भाई अरमान उनसे मिलने आने वाला है।

घर की हलचल से दूर दोनों भाई एक शांत कोने में बैठकर दिल खोले बातें करते नजर आए। अमाल ने सबसे पहले अपने पिता के बारे में पूछा कि क्या इमोशनल और दुखी हुए थे? अरमान ने नॉर्मल अंदाज में कहा कि सब ठीक है, वह परेशान न हों। अरमान के इतना कहते ही अमाल को के चेहरे पर राहत दिखी।

अमाल ने फिर अपने मन की बात रखते हुए कहा कि उन्होंने घर के अंदर परिवार के बारे में कुछ बातें खुलकर इसलिए की क्योंकि लोग अक्सर गलतफहमी में रहते हैं कि “हम ऐसे ही बन गए हैं”। अरमान ने उन्हें समझाया कि हमें दुनिया को कुछ भी साबित करने की कोई जरूरत नहीं है और अमाल ने घर में अपना सच्चा रूप दिखाया है। उन्होंने भाई को यह भी याद दिलाया कि गुस्सा होना गलत नहीं, लेकिन उस पर काबू रखना भी जरूरी है।

बातों-बातों में चर्चा घर के बाकी सदस्यों पर आ गई। अरमान ने साफ कहा कि उन्हें तान्या द्वारा बताई गई कहानी पसंद नहीं आई और वह उन्हें “एंटी-अरमान” लगी। उन्होंने अमाल को सलाह दी कि तान्या से थोड़ा दूरी बनाकर रखें, क्योंकि शुरुआत में वह ठीक थीं लेकिन उनका व्यवहार अचानक बदल गया, जो सही नहीं लगा। इसके बाद बातचीत नीलम पर आई। अमाल ने उन्हें घर की सबसे अच्छी लड़कियों में से बताया और अरमान से उनकी राय पूछी। अरमान ने नीलम को “गोल्डन-हार्टेड” कहा।

इन कुछ पलों में दोनों भाई अपने रिश्ते, एक-दूसरे की समझ और बिग बॉस के घर की असलियत के बारे में सहजता से बात कर रहे थे कि वह सिर्फ एक रियलिटी शो का हिस्सा नहीं लगा बल्कि दो भाइयों के अपनेपन  जैसा महसूस हुआ।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...