Anupama Latest Update: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जायेगा कि सभी ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे होंगे तभी पाखी और अधिक भी वहां आएंगे और अधिक सबके सामने पाखी पर प्यार लुटायेगा, जिस पर रोमिल उन्हें बातों-बातों में फेक बोल देगा। और बाद में अनुपमा पाखी को इसके लिए डाटेंगी।
पाखी को लगी अनुपमा की फटकार
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु और पाखी में अधिक की वजह से बहस हो जाएगी, हालांकि ये बस अनुपमा का सपना होगा, फिर जब अनुपमा का यह सपना टूटेगा तो सब ब्रेकफास्ट करेंगे और स्वीटी अनुपमा को अपना प्रोजेक्ट अधिक को देने को कहेगी, वहीं अधिक भी अच्छा बनने का नाटक करेगा। जिसके कारण अनुपमा और पाखी में बहस हो जाएगी।
रोमिल की सिगरेट पर बोली अनुपमा
अनुपमा और पाखी में बहस को देखते हुए अनुज पाखी को कहेगा कि काम को लेकर जो भी बात करनी है, वो ऑफिस आकर करो। वही ब्रेकफास्ट टेबल पर रोमिल कहेगा कि अधिक की चाल सबको समझ आ रही है बस पाखी इससे अनजान है। और रोमिल जैसे ही ब्रेकफास्ट टेबल से उठेगा, वैसे ही उसका लाइटर और सिगरेट नीचे गिर जायेगी जिस पर अनुपमा उसे इसके साइड इफ़ेक्ट बताएगी।
डिम्पी ने की खाने की चोरी
वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार में साफ-सफाई देखने को मिलेगी। इस दौरान घर में खूब मौज़-मस्ती का माहोल भी देखने को मिलेगा। बा-बापूजी भी हंसी-मज़ाक के मुड में दिखेंगे। बा, डिम्पी को पौछा लगाना भी सिखाएगी, इसी बीच डिम्पी को भूख लगेगी और वो किचन से बा के बनाये हुए ढोकले चुरा कर खा लेंगी, हालांकि बा उसे ऐसे करता हुआ देख लेंगी। आखिर में अनुपमा का किंजल को घर बुलाने का मेसेज आएगा।