Anupama Episode Update: टेलीविजन की दुनिया में कई शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। इन सभी के बीच टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बने रहने की होड़ लगी रहती है। अनुपमा का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है जो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता हुआ आ रहा है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा को अपनी बेटी के लिए डर में देखा जाएगा। पाखी से अधिक माफी भी मांगेगा लेकिन अनुपमा शांत नहीं हो पाएगी और फूट-फूट कर रोने लगेगी। सामने अनुपमा को अपना सारा गुस्सा चीजों को फेंक कर और कागजों को फाड़ कर निकालते हुए देखा जाएगा और वह कहेगी कि अधिक बंद कमरे में पाखी के साथ प्यार के नाम पर सिर्फ ढोंग कर रहा है।
गिड़गिड़ाएगा अधिक
आगे-आगे अधिक अपने घुटनों पर बैठकर पाखी से माफी मांगता है। अनुपमा और अनुज उसकी नौटंकी समझ जाते हैं लेकिन पाखी इमोशनल होकर उसे माफ कर देती है। पाखी अपनी शादी को एक और मौका देने का फैसला लेती है। इधर अनुज अनुपमा से कहता है कि जेल जाने के नाम पर बड़े-बड़े क्रिमिनल ऐसे ही करने लगते हैं और ये भी वही कर रहा है सब कुछ नाटक है।
पाखी को लेकर परेशान होगी फैमिली
अनुज की बातें सुनकर अनुपम भड़क जाएगी और कहेगी कि यह सब हम लोगों को दिख रहा है, पाखी को नहीं दिख रहा है या फिर वो देखना नहीं चाहती है। अधिक उसे झूठी उम्मीद दे रहा है और इस झूठी उम्मीद में बंधकर लड़कियां जीवन भर परेशानी देखती हैं। इस पर वनराज कहेगा कि पाखी ने अपने आसपास कई शादियां टूटती हुई देखी है और वह हर कीमत पर अपना रिश्ता बचाने को तैयार है। इस पर बा भूतों की लड़की जो परिवार के सामने माफी मांगते हैं तो लड़कियों को लगता है कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है।

अधिक को अनुपमा की वार्निंग
अधिक की सारी नौटंकी देखकर अनुपमा भड़क जाएगी और उसे कड़े शब्दों में वार्निंग देते हुए कहेगी कि अधिक मेहता कान खोल कर मेरी बात सुन लें, तूने मेरी बेटी पर हाथ उठाया है। पाखी तुझे माफ कर सकती है लेकिन हम में से कोई भी तुझे माफ नहीं करेगा। तूने मेरी आंखों के सामने मेरे बच्चे पर हाथ उठाया है फिर भी मैं खुश हूं क्योंकि इसने तेरा साथ देने का फैसला लिया है। इसकी माफी और प्यार का सम्मान करना और अगर अब तूने गलती से भी मेरी बेटी पर हाथ उठाया तो कान्हा जी की सौगंध मैं तेरा वह हाल कर दूंगी जो तूने सपने में भी नही सोचा होगा।
पाखी के लिए अनुपमा का डर
इन सब बातों के बाद भी अनुपम को पाखी के लिए परेशान देखा जाता है। वह अनुज से कहेगी कि अगर बंद कमरे में अधिक ने पाखी से प्यार के नाम पर कुछ किया तो? या फिर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की तो, मैं इसे समझाऊंगी कि प्यार और जबरदस्ती में फर्क होता है। अब इतने सारे ट्विस्ट के बाद शो में क्या मोड़ आता है, ये आने वाला वक्त ही बताएगा।
