Happu Ki Ultan Paltan
Happu Ki Ultan Paltan

Overview: अम्मा को चढ़ा एक्टिंग का भूत, वहां लोगों को बचाने के लिए कमिश्नर साहब ने बदला अपना रूप

Happu Ki Ultan Paltan: हप्पू की उलटन पलटन एंड टीवी के सबसे हिट शोज में से एक है। इन दिनों ये शो टीवी पर छाया हुआ है। इसके हर एपिसोड में हंसी का धमाका मिलता है। शो में रोज एक नया ट्वीस्ट देखने को मिलता है। हप्पू और उनका परिवार आपको हंसाने में कहीं भी पीछे नहीं हो सकता। अगर आप इस शो के जबरा फैन हैं और इसके हर अपडेट के बारे में आप जानना चाहते हैं, तो बता दें कि मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है।

Happu Ki Ultan Paltan: हप्पू की उलटन पलटन एंड टीवी के सबसे हिट शोज में से एक है। इन दिनों ये शो टीवी पर छाया हुआ है। इसके हर एपिसोड में हंसी का धमाका मिलता है। शो में रोज एक नया ट्वीस्ट देखने को मिलता है। हप्पू और उनका परिवार आपको हंसाने में कहीं भी पीछे नहीं हो सकता। अगर आप इस शो के जबरा फैन हैं और इसके हर अपडेट के बारे में आप जानना चाहते हैं, तो बता दें कि मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है।

प्रोमों में एक नए किरदार की एंट्री हो चुकी है, जो घरवालों को काफी इंप्रेस करता नजर आ रहा है। उसकी संगत में अम्मा जी को एक्टिंग का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है। आइए जानें, हप्पू की उलटन पुलटन में अब आगे क्या होने वाला है?

चिंटू कुमार के फैन हुए घर वाले

इन दिनों हप्पू के घर में चिंटू कुमार नाम के नए किरदार की एंट्री होती नजर आ रही है। चिंटू कुमार घर में सभी को इंप्रेस करता नजर आ रहा है। साथ ही उसकी राजेश के साथ भी नजदीकियां बढ़ती नजर आ रही हैं। शो के लेटेस्ट प्रोमों में चिंटू कुमार को लेकर हप्पू और उनके दोस्त बेनी चिंता करते नजर आ रहे होते हैं। चिंटू पहले अम्मा को फिल्म साइन करने का ऑफर देता है, जिससे सभी खुश हो जाते हैं। इस पर हप्पू की चिंता बढ़ जाती है। 

राजेश को गोद में उठाया 

वहीं, एक सीन में चिंटू कुमार हप्पू की पत्नी राजेश को अपनी गोद में उठाए नजर आते हैं। इस पर हप्पू चक्कर खाकर जमीन पर गिर जाते हैं। राजेश चिंटू से कहती हैं, “ये आप क्या कर रहे हैं चिंटू जी।” इस पर चिंटू कहता है कि वो उनका वजन तोल रहा है। 

कमिश्नर बना महिला

वहीं, दूसरे प्रोमो क्लिप में कमिश्नर साहब का बदला अंदाज नजर आता है। कमिश्नर साहब महिलाओं के कपड़ों और मेकअप में नजर आते हैं। कमिश्नर साहब हप्पू से जल्दी से जल्दी चिंटू कुमार को ढूंढने कहते हैं। मीडिया कमिश्नर साहब से जवाब मांग रही है, इसकी के चलते उन्हें अपना रूप बदलकर घूमना पड़ रहा है। 

अम्मा ने दिखाया अपना एक्टिंग का टैलेंट

चिंटू कुमार की तारीफों को सुनकर अम्मा जी शर्मा जाती हैं। तभी राजेश कहती हैं, “अम्मा जी बहुत ही कमाल की एक्टिंग करती हैं।” इस पर अम्मा बताती हैं कि वो कभी रामलीला में एक्टिंग किया करती थीं और फिर एक्टिंग करके दिखाती हैं। उनकी एक्टिंग देखकर सभी घर वाले उनकी तारीफों के पुल बांधने लगते हैं और वाहवाही करते हैं। चिंटू कुमार भी अम्मा जी को सातवें आसमान पर चढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ते। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...