AISHWARYA

Aishwarya Beauty Secrets: ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस है जिन्होंने किसी समय मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था और आज भी सुंदरता के मामले में वो अच्छी अच्छी अदाकाराओं को पीछे छोड़ देती हैं। करियर में अनगिनत किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या की उम्र उस पड़ाव पर पहुंच चुकी है जहां जाकर व्यक्ति के चेहरे पर उम्र का असर दिखाई देने लगता है लेकिन जब आप एक्ट्रेस को देखेंगे तो आपको यह बिल्कुल भी महसूस नहीं होगा। किसी भी व्यक्ति को फिट रखने में एक्सरसाइज और डाइट कितने महत्वपूर्ण है यह तो सभी जानते हैं और आज हम आपको वह 5 सुपरफूड बताते हैं जो ऐश्वर्या की खूबसूरती का राज है।

1)ब्राउन राइस

Aishwarya Beauty Secrets
Brown Rice

ऐश्वर्या दिन में एक बार चावल खाना जरूर पसंद करती हैं। वह कोशिश करती हैं कि उनके खाने में एक बाउल ब्राउन राइस जरूर हो। ये एक ऐसा सुपरफूड है जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है और समय से पहले बुढ़ापे के जोखिम को कम करता है।

2)हरी पत्तेदार सब्जियां

SUPER FOODS
SUPER FOODS

अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करना ऐश्वर्या बिल्कुल भी नहीं भूलती हैं। इन सब्जियों में ब्रोकली, पार्सले, लेट्यूस, पालक और जाता धनिया जैसी चीजें होती हैं। इनमें मौजूद पोषक तत्व, विटामिन और प्रोटीन त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने का काम करते हैं।

3)मछली

Fish

एक्ट्रेस हफ्ते में दो बार ग्रिल्ड फिश खाना पसंद करती हैं। आमतौर पर रात के खाने में वह ब्राउन राइस और सूप के साथ मछली का सेवन करती हैं। मछली में मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड जिंक, खनिज और आयरन का बड़ा स्रोत है, को मस्तिष्क विकास में सहायक है।

4)सेब

Apple

एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने यह बताया था कि उन्हें ताजे फल खाना बहुत पसंद है। नाश्ते के दौरान वह एक कटोरी फल खाना पसंद करती हैं और इसमें मौसम के हिसाब से फलों को शामिल करती हैं। सबसे ज्यादा उनके फ्रूट बाउल में संतरे, स्ट्रॉबेरी और सेब होते हैं।

5)नींबू

SUPER FOODS

ऐश्वर्या सालों से सुबह उठकर गुनगुने पानी में नींबू की कुछ बूंदे शहद डालकर पीती हैं। यह एक अमृत की तरह काम करता है जो हमारी त्वचा पर होने वाले कील, मुंहासे दाग धब्बे दूर करता है। इससे हमारे शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और हम तरोताजा महसूस करते हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...