अजय देवगन के बाद अब अनुराग कश्‍यप की 22 साल से अटकी फिल्‍म होगी रिलीज: Paanch Release News
Paanch Release News

‍Paanch Release News: हाल ही में अजय देवगन की 10 साल पहले बनी फिल्‍म ‘नाम’  रिलीज हुई। फिल्‍म के सालों बाद रिलीज होने के बावजूद दर्शकों को ये पसंद आ रही है। अब अजय देवगन के बाद अनुराग कश्‍यप की डेब्‍यू फिल्‍म को भी रिलीज के लिए हरी झंडी मिल गई है। ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्‍म से लाइमलाइट में आए अनुराग कश्‍यप की डायरेक्टोरियल डेब्‍यू फिल्‍म ‘पांच’ सालों पहले रिलीज बैन हो गई थी। अब जल्‍द ही फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कि आखिर इस फिल्‍म पर बैन क्‍यों लगा था और कब ये फिल्‍म रिलीज हो सकती है।

Also read:  ‘कॉकटेल 2’ सैफ की जगह  शाहिद कपूर निभाएंगे लीड रोल: Shahid in Cocktail 2

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनुराग कश्‍यप अक्‍सर विवादों में घिरे रहते हैं। उनकी फिल्‍में दर्शकों को पसंद तो आती हैं। लेकिन कई बार उसमें भाषा की वजह से परिवार के साथ देखने लायक नहीं होती हैं। टीवी सीरियल से बतौर राइटर करियर की शुरूआत करने वाले अनुराग ने ‘पांच’ फिल्‍म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा। लेकिन उनकी पहली ही फिल्‍म को सेंसिटिव सब्‍जैक्‍ट और अपमानजनक भाषा की वजह से बैन कर दिया गया था। यह फिल्‍म पुणे में 1976-77 के बीच हुए सीरियल मर्डर्स से प्रेरित है। अब 22 साल बाद इस फिल्‍म को सेंसर बोर्ड की तरफ से रिलीज की मंजूरी मिल गई है। जल्‍द ही फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी।

फिल्‍म को भले ही रिलीज की मंजूरी मिल गई है लेकिन अभी इसके रिलीज में कुछ समय लग सकता है। फिल्‍म के प्रोड्यूसर टूटू शर्मा ने एक साझात्‍कार के दौरान बताया कि फिल्‍म को जल्‍द से जल्‍द रिलीज करने की कोशिश में हैं। फिल्‍म लगभग 22 साल पहले बनकर तैरूार हो चुकी थी। अब इसके निगेटिव्‍स पहले जैसी हालत में नहीं है। फिल्‍म को रिस्‍टोर करने में कुछ समय लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्‍म का रिस्‍टोर करने की प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही रिलीज के लिए फिल्‍म तैयार होगी इसे सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा। इसमें लगभग पांच- छह महीने में रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। तो अनुराग कश्‍यप की निर्देशन की पहली फिल्‍म 2025 में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती हैं।

अनुराग कश्‍यप अपनी फिल्‍मों में कलाकारों का चयन काफी सोच समझकर करते रहे हैं। उनकी डायरेक्‍टोरियल फिल्‍म के लिए भी अपनी एक्टिंग से किरदार को पर्दे पर बेहतरीन रूप से उकेरने वाले कलाकारों का चयन किया था। फिल्‍म में के. के. मेनन मुख्‍य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं अदित्‍य श्रीवास्‍तव, तेजस्विनी कोल्‍हापुरी और विजय मौर्य भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। एक असली घटना से प्रेरित ये फिल्‍म अनुराग के निर्देशन के प्रति पहले कदम को सालों बाद दर्शकों के सामने लाने वाली है। हमेशा लीग से हटकर फिल्‍में बनाने वाले अनुराग की इस फिल्‍म से दर्शकों को 1976 की जोशी अभयंकर सिलसिलेवार मडर्स की घटना को पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...