Adhyayan and Kangana Relationship: सिनेमा जगत में रिश्ते जितने ही कम समय में बनते हैं, उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं। वहीं कुछ रिश्ते टूटने के बाद भी अपने पीछे लकीरें छोड़ जाते हैं, जो कभी मिटने का नाम नहीं लेती हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ऐसा ही रिश्ता था कंगना रनौत और अध्ययन सुमन का, जिसके चर्चे आज भी सुर्खियों में बने रहते हैं। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में शेखर सुमन के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता अध्ययन सुमन ने इस रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। अध्ययन सुमन ने कंगना और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
कंगना रनौत के साथ ब्रेकअप पर खुलकर की बात
अध्ययन सुमन से जब उनके रिश्ते पर सवाल किए गए तब उन्होंने कंगना रनौत के साथ ब्रेकअप पर खुलकर बात की। अध्ययन ने बताया कि वह अपनी स्टोरी केवल एक बार ही सबके सामने शेयर करना चाहते थे। 7 साल तक वह केवल इसलिए चुप रहे क्योंकि वह सब कुछ भूल जाना चाहते थे और इस बारे में किसी से भी बात नहीं करना चाहते थे। अध्ययन ने बताया कि ‘मुझे इस बात में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए मैं केवल एक बार अपनी स्टोरी के बारे में बात करना चाहता था। मेरे दिमाग में भी यह बात नहीं थी, लेकिन अब मेरी स्टोरी लोगों तक पहुंचानी बेहद जरूरी थी।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं 7 सालों तक चुप रहा, सब कुछ सङता रहा। ऐसा नहीं कि मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का प्रयास नहीं किया। अब समय आ गया है कि मैं इस रिश्ते की सच्चाई सबके सामने बयां करूं’।
कब हुई थी इस रिश्ते की शुरुआत
कंगना और अध्ययन की मुलाकात “राज़ : दि मिस्ट्री कन्टिन्युज” फिल्म के सेट पर हुई थी, जिसके दौरान कुछ ही समय में दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए और देखते ही देखते उनका रिलेशनशिप सुर्ख़ियों में छाने लगा। उन दिनों कंगना बॉलीवुड में अभी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही थीं, वही अध्ययन बॉलीवुड में एक उभरते हुए एक्टर थे।
अध्ययन सुमन और कंगना रनौत का कड़वा ब्रेकअप
अध्ययन कहा कि ‘शुरू-शुरू में तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ने लगा वैसे-वैसे इस रिश्ते में कड़वाहट आने लगी’ अध्ययन में आगे बताया कि ‘मैंने उस रिश्ते की वजह से अपने आप को भी खो दिया था। मैं मेंटली टूट गया था’। आगे अध्ययन कहते हैं कि ‘उन दिनों मेरी उम्र केवल 20-21 साल ही थी। इसलिए शायद मुझे समझ नहीं आया कि मैं किन हालतों में जिंदगी जी रहा हूं’।
आगे अध्ययन ने कहा ‘इस रिश्ते में उन पर कई मानसिक दबाव डाले गए, जिसकी वझह से वह डिप्रेशन का शिकार हो गए। मुझे कहा जाता था कि मैं अपनी करियर लाइफ में कुछ भी नहीं कर सकता। मुझे हर बार नीचा दिखाया गया। यहां तक कि मैं अपने आप को खत्म करने के लिए भी सोचने लगता। यह कहते हुए अध्ययन इमोशनल हो गए।
7 साल बाद क्यों तोड़ी चुप्पी?
जब उनसे इस पर सवाल किया गया कि उन्होंने इन 7 सालों में आखिर क्यों कुछ नहीं कहा, तो अध्ययन ने कहा कि ‘मैं काफी डर गया था और मुझे लगता था कि अगर मैंने कुछ बताया तो लोग मेरा ही दोष समझेंगे, मैं ही दोषी माना जाऊंगा और लोगों को लगेगा कि मैं एक महिला पर ऐसे आरोप लगा रहा हूं’। आगे कहा कि ‘मैं उस समय उस कंडीशन में नहीं था लेकिन अब मैं अपने आपको इसके लिए दोषी नहीं मानता, आखिर मैं भी एक इंसान हूं और मुझे भी अपनी बातें कहने का पूरा हक है।, भले ही मुझे कई साल लगे लेकिन मैं अब एक बेहतर व्यक्ति बन चुका हूं और अपने घाव को कमजोरी नहीं बल्कि ताकत बन चुका हूं।’
कंगना ने कभी नहीं दिया जवाब
कंगना और अध्ययन का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। उनके अलग होने के बाद एक्टर ने कंगना के खिलाफ कई दावे किए और आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि कंगना उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं और उनकी लाइफ को नर्क बना दिया था। यहां तक कि उन्होंने कंगना पर काला जादू करने के भी आरोप लगाए थे।
