KANGANA RANAUT
KANGANA RANAUT

Kangana Ranaut: कंगना रनौत बॉलीवुड में अपने समय की सबसे सुंदर एक्ट्रेस में से एक हैं। जो अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं, साथ ही उनके बेहतरीन फैशन सेंस के भी फैंस दीवाने हैं। फिर भी उनकी लव लाइफ फूलों से नहीं बल्कि कांटो से भरी रही है, कुछ टाइम पहले तक सबको लग रहा था कि 36 साल की उम्र में भी कंगना 36 सिंगल हैं लेकिन अब सिर्फ तस्वीर ने सबके भ्रम को तोड़ दिया है। जो कंगना के रिलेशन में होने का दावा कर रही है।

ALSO READ: कंगना ने रणबीर और करण को बताया दुर्योधन और शकुनी मामा: Kangana Ranaut Latest News

12 जनवरी को कंगना को मीडिया ने स्पॉट किया, जब वह अपने मिस्ट्री मैन के साथ सैलून से बाहर निकल रही थीं। यह फोटो देखते-देखते ही वायरल हो गई। इस फोटो में उन्हें मिस्ट्री मैन के साथ हाथ में हाथ डाले कैप्चर किया गया। कंगना ने खुले बालों, चश्मे और लाइट मेकअप लुक के साथ पाउडर ब्लू कलर की फ्लोई ड्रेस पहन रखी थीं। इस दौरान वह बल्श करती नजर आईं। दूसरी ओर, वो मिस्ट्री मेन ने ब्लैक कलर की शर्ट और नीचे मैचिंग कलर की टी-शर्ट, पैंट व स्नीकर्स से लुक कम्प्लीट कर रखा था।

एक इंटरव्यू में कंगना ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि कैसे वह हमेशा से किसी भी आम लड़की की तरह अपना खुद की फैमिली चाहती है। वह खुद को एक फैमिली ओरिएंट इंसान मानती हैं उन्होंने 5 साल के अंदर घर बसाने की बात भी कही थी और अब उनका मिस्ट्री मेन का सामने आना, उनके एक पड़ाव पार करने की ओर इशारा कर रहा है।

उसी इंटरव्यू में कंगना ने अपने कुछ टाॅकसिस रिलेशन के बारे में बात की थी, जिसने उन्हें कई सीख दिए हैं। वैसे कंगना के आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन और ऋतिक रोशन जैसे कई लोगों को डेट कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि सब रिश्तों का सफल होना जरूरी नहीं है। अगर किसी को कम उम्र में वह सफलता नहीं मिली, तो आप लकी होंगे क्योंकि अगर वो सफल हो जाता तो आप और मैं दोनों, काम पर फोकस नहीं कर पाते। जिससे करियर पर आंच आती। पर अब कंगना ऐसी स्टेज पर जब वो फेमस और वैल सेटल इंसान है। उनके हिसाब से यह रिश्ते में आने का सही समय है।