धारावाहिक ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान के आज लाखों दिवाने है। फिर चाहे बात उनकी एक्टिंग की हो या लुक्स की, सभी को उनका हर अंदाज़ खूब भाता है।

हिना खान जितनी खूबसूरत ऑनस्क्रीन लगती हैं उतनी ही सुंदर वह ऑफस्क्रीन भी हैं। पर क्या आपको पता है कि हिना की चमकती-दमकती त्वचा का राज़ क्या है? कैसे उनकी स्किन हमेशा इतनी ग्लो करती है और कैसे वह इसे अच्छे से मेंटेन कर पाती हैं? नहीं ना, तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे होम मेड फेस पैक /स्क्रब के बारे में जिनका इस्तेमाल हिना खान खुद करती हैं और रहती हैं हमेशा खिली-खिली…

 

 मेकअप से दूर रहने की करती हैं कोशिश

हिना खान को मेकअप ज्यादा पसंद नहीं है और यही वजह है कि जब वह शूटिंग पर नहीं होती हैं तो बिना मेकअप के रहती हैं। यहां तक कि वह अपने फेस पर किसी भी तरह की क्रीम या कॉस्मैटिक प्रोडक्ट का यूज भी नहीं करती हैं। साथ ही उन्हें जब चेहरा साफ करना होता है तो वह रोज वॉटर का इस्तेमाल करती हैं। वहीं अपना मेकअप उतारने के लिए वह नारियल के तेल का इस्तेमाल करती हैं।
आपको बता दें कि नारियल का तेल हिना के चेहरे को मॉइश्चराइज करता है और रोज वॉटर से उनका चेहरा हाइड्रेटेड रहता है। अगर कभी उनहें क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करना ही होता है तो वह लैक्टो कैलेमाइन का इस्तेमाल करती हैं। यह उन्हें एक्सट्रा नरिशमेंट मिलता है। .

होममेड फेस पैक हैं सबसे बेस्ट

यूं तो मार्केट में कई तरीके के फेस पैक उपलब्ध हैं लेकिन हिना खान को  होममेड फेस पैक ज्यादा पसंद हैं। वह बताती हैं, ‘होम रेमेडीज पर मुझे ज्यादा भरोसा है। इसलिए मैं हर दिन ताजे टमाटरों का फेस पैक चेहरे पर लगाती हूं। इसे स्किन टैनिंग के साथ ही स्किन ग्लोइंग हो जाती है। वहीं चेहरे को सॉफ्ट रखने के लिए मैं चेहरे पर घर की निकली मलाई लगाती हूं। जब मुझे लगता है कि चेहरे की त्वचा अब एक्सफोलिएट करना है तो मैं संतरे के छिलकों को सुखा कर उनका पाउडर बना कर फिर दूध में मिला कर चेहरे को स्क्रब करती हूं।’

 

 
हिना के इन घरेलू फेस पैक और फेस स्क्रब की वजह से ही उनके चेहरे पर नैचुरल ग्लो रहता है। वैसे स्क्रबिंग के लिए वह स्ट्रॉबेरी को मैश्ड करके उसमें हनी और दही मिला कर भी चेहरे को स्क्रब करती हैं। इससे उनकी त्वचा जवां-जवां लगती है। 
alt=''

               हफ्ते में एक बार चेहरे की मसाज है जरूरी..

हिना हर हफ्ते चेहरे की मसाज जरूरी करती हैं। इससे चेहरे की तव्चा का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है। हिना खान चेहरे की मसाज करने के लिए किसी नामी ब्रांड के मॉइश्चराइज कर इस्तेमाल नहीं करती बल्कि वह नारियल के तेल से चेहरे की मसाज करती हैं। नारियल के तेल में जो तत्व होते हैं वह त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं और हमेशा हाइड्रेटेड रखते हैं। तो आपको भी हिना खान जैसी ग्लोइंग त्वचा चाहिए तो आपको उनकी तरह अपना स्किन केयर रूटीन अपनाना चाहिए।