21 जून को शाहिद कपूर की अपकमिंग मूवी कबीर सिंह रिलीज़ होने वाली हैं। ऐसे में फिल्म का दूसरा पोस्टर सामने आया जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस पोस्टर को शाहिद ने ही शेयर किया है और इसमें उनका लुक काफी धांसू नजर आ रहा है।

बता दें कि ‘कबीर सिंह’ के पहले पोस्टर और टीजर की तरह ही इस दूसरे पोस्टर को भी फैन्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस ही नहीं शाहिद के छोटे भाई ईशान को भी उनका यह लुक और पोस्टर काफी भाया है। और अपनी उत्सुकता और खुशी दिखाते हुए ईशान ने पोस्टर पर YEEEEEEEEEEEEEHAWWWWWW’ लिखा है।

नए पोस्टर में शाहिद कपूर बढ़े हुए बाल और दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में वह काला चश्मा लगाए और मुंह में सिगरेट दबाए दिख रहे हैं। यह पोस्टर फिल्म के टीजर में दिखे शाहिद के एंट्री लुक से लिया गया दिखता है। टीजर में भी शाहिद के किरदार की पहली झलक भी ऐसे ही लुक में है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग के बाद रोजाना 2 घंटे नहाते थे शाहिद कपूर

बता दें कि, ‘कबीर सिंह’ साउथ की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है। इसमें शाहिद ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो मेडिकल की पढ़ाई में शानदार रेकॉर्ड रखता है और बेहतरीन डॉक्टर भी है। हालांकि मैनेजमेंट के रवैये और गर्लफ्रेंट से ब्रेकअप के कारण वह रूड बीहेव करता है और शराब के नशे में चूर रहता है।
