भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी औक तीन बार पूर्व चैंपियन रह चुकी सायना नेहवाल ने इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में संघर्षपूर्ण जीत हासिल कर के जगह बना ली है। यह मैच एक घंटे तीन मिनट तक चला। जिसमें उन्होंने चीनी ताइपे की पाई यू पो को मात दी। अगले दौर में साइना का सामना इंडोनेशिया की फित्रियानी से होगा। आपको बता दें कि साइना ने 2009, 2010 और 2012 में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था।
आसान नहीं थी ये जीत
सायना के लिए दूसरे दौर में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल था। उनके बेहतरीन शॉट खेलने के बावजूद भी “पाई यू पो” ने हार नहीं मानी। पाई ने यह गेम जीतकर मैच बराबरी पर ला दिया। निर्णायक गेम में साइना ने 11-5 से बढ़त बनाई लेकिन पाइ ने फिर से जोरदार वापसी करके स्कोर 13-13 से बराबर कर दिया। इसके बाद साइना ने पूरे जोश के साथ लगातार पांच अंक बनाकर अपनी जीत दर्ज की।
भारत की एक जोड़ी खेल से हुई बाहर
भारत के मनु अत्री और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय जोड़ी को सिंगापुर के योंग काई टेरी और वेई हान तान ने 21-14, 27-25 से मात दे दी। यह मुकाबला 30 मिनट तक चला।
ये भी पढ़ें –
ओलंपिक 2017 में अब खेलेंगे रोबोट
64इन1 है ये गेमिंग ऐप, फ्री करें डाउनलोड
अपूर्वी ने जीता गोल्ड स्वीडिश एयर-राइफल चैंपियनशिप में
आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
