सनी लियोन के लिए लाइफ में ये समय काफी अच्छा है। पहले तो उनकी लाइफ में उनके तीन बच्चे आए, फिर उनकी बहुचर्चित ऑटोबायोग्राफी सीरीज़ को वेब पर लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब अपने फैन्स को गणपति की बधाइयां देते हुए सनी और डेनियल ने मुम्बई स्थित अपने नए घर की झलक शेयर की है।
गणपति के ही मौके पर सनी ने गणेशोत्सव मनाते अपने परिवार की एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, यही वो वजह है कि मैं ईश्वर में विश्वास रखती हूं। इससे टीका लगवाना जैसे खुद माथ पर भगवान का हाथ होना। निशा कौर वेबर हमारे लिए स्वर्ग से आई भेंट हैं।
गौरतलब है कि ये पोस्ट सनी ने अपने ऑटोबायोग्राफी के निर्देशक के घर से डाली है और उन्होंने उन्हें पूरी वेबर फैमिली को गणेशोत्सव में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया है।
