प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का नाम आज बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है, लेकिन फिर भी अभी ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिन्हें उनके काम और मेहनत के अनुरूप फीस नहीं मिलते। इस स्थिति के खिलाफ अपनी राय रखते हुए सोनम कपूर ने एक टॉक शो में बताया कि कैसे एक निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए कम फीस ऑफर की तो उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। सोनम ने कहा कि इंडस्ट्री में 10 साल होने के बाद और नीरजा जैसी फिल्म के बाद इतनी कम फीस उन्हें अपने सम्मान के खिलाफ लगती है और जब उन्होंने निर्माता से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि उनक आखरी फिल्म जो कि एक सुपरस्टार के साथ थी वो फ्लॉप हो गई है, इसलिए वो अब उन्हें इतनी फीस नहीं दे सकते।
सोनम ने टॉक शो में ये भी कहा कि इस दिशा में सभी एक्ट्रेस को एकजुट होकर रहना चाहिए।
ये भी पढ़े-
