किसी ने सच ही कहा कि ‘‘अगर आप किसी काम को शिद्दत से चाहो तो कामयाबी आपके गले जरूर लगती है।” कुछ ऐसा ही काम कर दिखाया है सीनियर जिमनास्ट दीपा करमाकर ने। भारत की शीर्ष जिमनास्ट और ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों की कांस्य पदक विजेता दीपा रियो ओलिंपिक-2016 के लिए क्वालिफाई करने वाली देश की पहली जिमनास्ट बन गई हैं।
अबतक भारत की तरफ से पुरूष जिमनास्ट ही ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधत्व करते आए हैं, लेकिन कोई भी महिला जिमनास्ट ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। लेकिन दीपा करमाकर ऐसा करने वाली पहली महिला जिमनास्ट बनी हैं।

दीपा की कड़ी मेहनता का परिणाम
आपको बताते चले कि इससे पहले दीपा ने बीते रविवार को रियो डि जनेरियो में अंतिम क्वालीफायर और ओलिंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में शानदार पारी खेली थी। दीपा ने कुल 52.698 प्वाइंट्स अपने नाम किए। दीपा ने ओलिंपिक में क्वालिफाई करने के लिए कड़ी मेहनत की है। वो बीते 15 दिनों से दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में अपनी तैयारियों में जुटी थी। ओलिंपिक खेल अगस्त में ही होना है।
पहले भी रच चुकी हैं इतिहास
भारतीय खेल जगत में दीपा पहले भी इतिहास बना चुकी हैं। साल 2014 में ग्लासगो में हुए राष्ट्रमंडल खेल में दीपा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बन गई थीं। इसके बाद नवंबर 2015 में वर्ल्ड जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के फाइनल में भाग लेने वाली वह भारत की पहली महिला थीं।
ये भी पढ़ें-
मैं मेकअप नहीं करती- साइना नेहवाल
ओलंपिक 2017 में अब खेलेंगे रोबोट
अज़हरूद्दीन के जीवन पर बनी है फिल्म ‘अज़हर’, देखें ट्रेलर
