दंगल में अपने दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी एक्टर सान्या मल्होत्रा अब आयुष्मान खुराना के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म का नाम है ‘बधाई हो’ और इसका निर्देशन एड फिल्म मेकर अमित शर्मा कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार में हैं। आयुष्मान खुराना ने पिछले साल ‘मेरी प्यारी बिंदु’, ‘बरेली की बर्फी’ और शुभ मंगल सावधान जैसी फिल्मों से दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों की तारीफें बटोरी थी।
बता दें बधाई हो की शूटिंग शुरी करने से पहले पहले सान्या ने फिल्म फोटोग्राफर की शूटिंग पूरी की है।
Ayushmann Khurrana and Sanya Malhotra… #BadhaaiHo filming commences today [Tue]… Directed by well known ad film-maker Amit Sharma… Produced by Junglee Pictures and Chrome Pictures. pic.twitter.com/ATeTjtQQGa
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 30, 2018
