बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कैंसर जैसी बिमारी से लड़कर यह साबित किया कि अगर हिम्मत हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। हाल ही में हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘काहोकोन 2019’ में सोनाली ने कहा कि इसका जल्द पता चलना बहुत जरूरी है। अभी यह बीमारी कम खतरनाक है और इसका इलाज ज्यादा कष्टकर है। अगर इसका जल्दी पता चल जाए तो इलाज में भी कम खर्च आता है और इलाज भी कम कष्टकार होता है।

बेंद्रे ने कहा कि यह बीमारी भले ही भयावह है लेकिन जल्द पता चलने से इलाज कुछ आसान हो जाता है. वहीं एक्ट्रेस का मानना है कि व्यापक स्तर पर जागरुकता लाने के लिए कैंसर पर खुली चर्चा बहुत जरूरी है. बता दें कि अपने इलाज की पूरी प्रक्रिया के दौरान सोनाली कभी कमजोर नहीं पड़ी. पूरे साल वह अपनी पोस्ट के जरिए अपने फैंस के लिए अपनी सेहत की जानकारी देती रही हैं. वहीं अब वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ काफी उत्साह के साथ अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं.
