पुलकित और श्वेता रोहिड़ा के बीच डिवोर्स हो चुका है और इसकी वजह पुलकित और यामी की बढ़ती नज़दीकियां समझी जा रही है। 

सूत्रों से पता चला है की 6 महीने पहले फिल्म के शूटिंग के दौरान जब फिल्म की निर्देशक दिव्या खोसला कुमार ने इन दोनों से कहानी की जरूरत को देखते हुए किसिंग सीने करने को कहा, तो ये दोनों आराम से तैयार हो गए। लेकिन जब दिव्या ने पुलकित को फिल्म की दूसरी हीरोइन, उर्वशी रौतेला के साथ एक और किसिंग सीन करने को कहा, तो पुलकित ने मना कर दिया। 

इसी तरह यामी ने भी आयुष्मान खुराना के साथ एक वीडियो शूट के दौरान किस सीन करने से मना कर दिया था। 
 
अब तो आप भी समझ ही गए होंगे की इन दोनों ने शायद ये तय कर लिया है की ऐसे सीन्स सिर्फ एक दुसरे के साथ ही ठीक है, बाकि बॉलीवुड के साथ किस पर कोई समझौता नहीं। प्रेमियों के लिए तो ये डिसिज़न अच्छा है,  लेकिन प्रोफेशनल्स के लिए नहीं।