हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बेटी को जन्म दिया है और इसी के साथ न्यू-न्यू मदर बनीं सुरवीन ने अपनी बेटी की तस्वीर और उसके नाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए हम सबसे रूबरू करवाया है।  बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम ईवा रखा है। और जो फोटो शेयर की है उसमें ईवा के सिर्फ पैर नज़र आ रहे हैं। ईवा ने इस दुनिया में कदम 15 अप्रैल को रखा और घर में इस नन्हें मेहमान के आने से किसी की खुशी का ठिकाना नहीं है।

मैरिड लाइफ की बात करें तो आपको बता दें कि सुरवीन ने साल 2015 में अक्षय ठक्कर के साथ सात फेरे लिए थे। लेकिन दोनों ने सबको अपनी शादी की खबर दो साल बाद दी थी। बता दें कि सुरवीन और अक्षय ने एक दूसरे को 2013 में डेट करना स्टार्ट किया था। वहीं अगर इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरवीन पिछले साल नेटफिलिक्स की चर्चित सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ में नज़र आईं थीं। बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने ‘हेट स्टोरी-2’, ‘पार्च्ड’ और ‘उंगली’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. ‘पार्च्ड’ में सुरवीन की एक्टिंग से उन्हें खूब पहचान मिली थी।

वैसे ये तो हो गई सुरवीन की बात, आप भी हमें बताइए कि आपका सबसे पहले मां होने का एहसास किसने करवाया था, बेटा या बेटी और कैसा था वो खूबसूरत एहसास?

यह भी पढ़ें..

मलाइका से पहले अरबाज़ कर सकते हैं दूसरी शादी..क्या आपके नज़रिए में सही है दूसरी शादी ?

आनंद आहूजा ने बांधे पत्नी सोनम के जूतों के फीते, क्या आपके पति कर सकते हैं ऐसा?

विवियन से तालाक के बाद वाहबिज ने की 2 करोड़ रुपए की डिमांड..