बड़े पर्दे पर अभी तक हमेशा फिट दिखती आई कॉति सेनन इन दिनों तब भी कुछ न कुछ खा रही हैं जब उन्हें भूख न लगी हो। ऐसा इसलिए कि कृति को अपनी नई फिल्म मीमी के लिए पंद्रह किलो वज़न बढ़ाने की जरूरत पड़ रही है।
दरअसल इस फिल्म में कृति एक सरोगेट मदर की भूमिका में नज़र आएंगी और इसलिए अपने किरदार को पर्फेक्शन देने के लिए कृति अपना वज़न बढ़ा रही हैं। कृति ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ये किरदार उनके दिल के करीब है और वो इसे अपना सबकुछ देना चाहती हैं, फिर इसका मतलब ये क्यों न हो कि वो इस फिल्म को करते हुए दूसरा कोई भी काम नहीं कर पाएंगी।
वैसे पिछले साल कृति ने बलीवुड के तीन बड़ी हिट फिल्मों, लुका छुपी, हाउसफुल 4 और पानिपत में मुख्य भूमिका निभाई थी और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाई की थी।
View this post on Instagram
