नोरा फतेही का दिलबर सॉन्ग वाला डांस वीडियो यू ट्यूब पर धूम मचा चुका है और देश विदेश के हर म्यूज़िक चार्ट पर अपनी जगह बना चुका है। इस वीडियो में नोरा जिस गाने में डांस कर रही हैं उस गाने का ओरिजनल वर्ज़न दिलबर फिल्म सिर्फ तुम में फिल्माया गया था।
हालांकि जब सुस्मिता सेन से एक फैशन वीक में पूछा गया था कि नोरा फतेही का दिलबर सॉन्ग उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने जवाब दिया था कि अच्छा है, लेकिन मुझे इस गाने का ओरिजनल वर्ज़न ज्यादा पसंद है।
लेकिन लगता है कि नए दिलबर से सुस्मिता सेन भी खुद को इंम्प्रेस होने से रोक नहीं पाई और उन्होंने भी नोरा फतेही की तरह इस गाने पर बेली डांस करके लोगों को दिखा दिया। सुस्मिता ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और उसके बाद से ही इस वीडियो को ढ़ेरों लाइक्स मिल चुके हैं।
