दिलबर दिलबर, सांकी सांकी जैसे गानों में अपना जलवा दिखा चुकी नोरा फतेही के डांस मूव्स पर तो अब देश ही नहीं दुनियाभर में लोगों का दिल फिदा है। नोरा फतेही के आइटम सांग ही नहीं बल्कि नोरा का ड्रेस कलेक्शन भी लोगों को काफी पसंद आता है। नोरा के ड्रेसिंग सेंस को लेकर उनके फेंस अक्सर उनकी तारीफ करते नजर आते हैं। नोरा को आपने भी कई बार रेड ड्रेस में देखा ही होगा।

रेड ड्रेस में नोरा का कहर देखने लायक होता है। आज भी हम आपको नोरा के कुछ रेड ड्रेस के कलैक्शन को दिखा रहे हैं। जिन्हें देखने के बाद आप भी इन ड्रेसेस को अपने कलैक्शन में शामिल किए बिना नहीं रह पाएगी।
सोशल मीडिया पर नोरा का यह ड्रेस इन दिनों काफी ज्यादा ही छाया हुआ है। इस तस्वीर में नोरा ने टू पीस का रेड कलर का बेहद ही स्टाइलिश और ग्लैमरस ड्रेस पहना हुआ है। लोगो ने उनके इस स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस की काफी तारीफ की थी।

हाल ही में नोरा के आए इस नए गाने छोड़ देंगे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस गाने में नोरा ने एक रेड कलर का लहंगा और ब्लाउज पहना हुआ है। नोरा के इस गाने के साथ ही नोरा का यह ड्रेस भी उनके दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस ड्रेस के साथ ही नोरा ने हेवी ज्वैलरी भी कैरी की हुई है। जो कि उनके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है।

रेड कलर के इस गाउन में नोरा की खूबसूरती देखने लायक लग रही है। नोरा को इस अंदाज में देख कर उनके फेंस उनकी काफी तारिफ कर रहे हैं।

एक और इंडियन लुक नोरा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें नोरा ने रेड कलर की कुर्ती के साथ रेड कलर का लहंगा पहना हुआ है। साथ ही में नोरा ने इस पर रेड कलर का दुप्पट्टा भी कैरी किया हुआ है।

रेड कलर के इस आॅफ शोल्डर गाउन भी नोरा पर काफी फब रहा है। नोरा के इस लुक को कई लोग अब तक पसंद कर चुके हैं। इस लुक को और भी एलेगेंट और परफेक्ट बनाने के लिए नोरा ने एसेसरीज में केवल लाॅन्ग ईयरिंग पहने है।

यह भी पढ़े। 
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com