विराट ने लिखा है, “जो लोग अनुष्का शर्मा का लगातार मज़ाक बना रहे हैं उन्हें शर्म करना चाहिए। लोग थोड़ा तो संवेदनशील बनें। अनुष्का से मुझे हमेशा सकारात्मक्ता ही मिली है।”

 

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा के साथ ऐसा वाक्या पहले भी हो चुका है। साल 2015 में जब विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के दौरान खराब प्रदर्शन किया था तब भी अनुष्का सोशल मीडिया में लोगों के तानों की शिकार बनी थीं । इसी मैच के बाद से इंडियन क्रिकेट टीम के फैन्स ने विराट की खराब फॉर्म की वजह  अनुष्का को मान लिया था। 

अनुष्का और विराट ने साल 2016 के शुरूआत में ही अपने 2 साल पुराने रिलेशनशिप को खत्म कर दिया था और इस खबर की पुष्टी भी तब हुई जब विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का को अनफॉलो कर दिया था।