ये कहना गलत नहीं होगा की दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे स्टन्निंग एक्ट्रेस में से एक हैं। और लगता है ये बाद उनके बॉयफ्रेंड और इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह  हैं, तभी तो सोशल मीडिया पर भी रणवीर दीपिका पर अपना प्यार बरसाने से बाज नहीं आते हैं। 

हाल में ही इंस्टाग्राम पर दीपिका ने एक जेवेलरी ब्रांड के लिए किये गए शूट की एक तस्वीर शेयर की थी। दीपिका इस फोटो में बालों में फूल लगाए और सजी संवरी नज़र आ रही हैं।  इस वीडियो पर रणवीर सिंह ने एक नहीं दो नहीं बल्कि कई किस भेजे हैं… जी हाँ, हम वर्चुअल किस की बात कर रहे हैं। रणवीर ने किस वाला इमोजी दीपिका के कमेंट बॉक्स में पोस्ट किया था।

 

वैसे अमूमन पब्लिक और मीडिया से अपने लव लाइफ को डिसकस नहीं करने वाली दीपिका ने भी रणवीर के एक बेहद हॉट से फोटो पर कमेंट करते हुए इंग्लिश में लिखा था ‘माइन’। पहले भी रणवीर कभी दीपिका की फोटो के नीचे हार्ट का इमोजी पोस्ट करते तो कभी तारीफें लिखते देख जा चुके हैं ।