Anushka sharma
Anushka sharma

 

आमतौर पर  बॅालीवुड के सितारे कभी शूटिंग तो कभी सेलिब्रेशन के लिेए विदेश की यात्रा करते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से अनुष्का शर्मा भी कभी विराट कोहली के मैच देखने के लिए, कभी करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के लिए, तो कभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के  लिए यात्राएं कर रही हैं।

 

 
 
‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग के दौरान ट्रेल से इंसब्रक से विएना जाते हुए।

 

क्या आप जानते हैं-

इन यात्राओं के दौरान  अनुष्का अपने 1. सनग्लासेस, 2. सफेद स्नीकर, 3. किताबें और 4. अपना पैंटीन शैंपू ले जाना कभी नहीं भूलतीं। उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किए हैं अपने ट्रैवलिंग एसेन्शिअल्स की फोटो।