सर्दियों में इन फूड्स के सेवन से स्किन को करें मॉइस्चराइज: Winter Foods for Dry Skin
Winter Foods for Dry Skin

मुलायम त्वचा का राज़ है सरसों का तेल, जानें इनके बारे में भी

त्वचा को मुलायम बनाये रखने के लिए  पहले हमें अपना खानपान का ख्याल रखना चाहिए।खानपान का ख्याल रखने के साथ साथ कुछ ऐसी जरुरी काम हैं जिन्हें हमें अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर लेना चाहिए।

Winter Skincare: बदलते मौसम में त्वचा को मुलायम बनाये रखना किसी चुनौती से कम नहीं। त्वचा मुलायम रहे और उसकी चमक बरकरार रहे इसके लिए ना जाने हम कितने ही नुस्खे अपनाते हैं। वैसे तो त्वचा का ख्याल हर मौसम में रखना बेहद जरुरी है,ताकि ये मुलायम बनी रहे, जब मौसम गर्मियों से सर्दियों की तरफ बढ़ता है उस वक़्त हमारी त्वचा अपनी नमी खोने लगती है और नतीजतन रूखी और बेजान हो जाती है। त्वचा को मुलायम बनाये रखने के लिए  पहले हमें अपना खानपान का ख्याल रखना चाहिए। खानपान का ख्याल रखने के साथ साथ कुछ ऐसी जरुरी काम हैं जिन्हें हमें अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर लेना चाहिए।

आइये जानते हैं कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जिनके नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा नर्म मुलायम बनी रहेगी।

Also read : रूखे होंठों को मुलायम बनाएंगे ये घरेलु नुस्खे: Dry Lips Remedies

Winter Skincare
Oatmeal powder nourishes skin

ओटमील न सिर्फ शरीर को स्वस्थ बनाये रखने के लिए खाने में इस्तेमाल किया जाता है बल्कि ये आपकी त्वचा के लिए वरदान है। इसे त्वचा पे इस्तेमाल करने से पहले रातभर पानी में भिगोकर रख दें। इस तरह ये काफी मुलायम हो जाता है। इसका इस्तेमाल पीस कर किया जाए तो ये आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है। ओटमील पाउडर से नहाने पर ये आपके शरीर को नमी प्रदान करता है और त्वचा की चमक बनी रहती है। त्वचा को मुलायम बनाने के साथ साथ ये त्वचा की समस्या को भी दूर करता है। ध्यान रखें इसका इस्तेमाल पाउडर बना कर ही करें तभी ये आपको अच्छा परिणाम देगा।

Contain minerals
Contain minerals

 ये कहना गलत नहीं होगा की ये त्वचा की नमी बनाये रखने के साथ साथ इसे मरम्मत करने का काम भी करती है। हमारी त्वचा की कई परत होती हैं और इसे मुलायम बनाये रखने के लिए सभी परतों का स्वस्थ होना बेहद जरुरी है, पेट्रोलियम जेली में मौजूद वैक्स और मिनरल्स त्वचा की कोशिकाओं को नमी प्रदान करता है और चमकदार बनाता है। इसमें मिनरल्स भरपूर मात्रा में मौजूद होने की वजह से ये आपके चेहरे की त्वचा के साथ ही पैरो और एड़ियों की सख्त त्वचा का भी खास ख्याल रखती है। फटी एड़ियों और कोहनी की सख्त त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही ये हमारी रूखी पलकों पर मौजूद फ्लेक्स को आसानी से हटाती है और इसे नमी प्रदान करती है।

Ayurvedic Skin care
Ayurvedic Skin care

अक्सर सर्दियां आते ही हमारी होटों की त्वचा रूखी होकर एक परत बना लेती है। ज्यादा रूखी हो जाने पर ये काफी दर्दनाक होती है, कभी कभी इसमें से खून भी रिसने लगता है। इसके लिए एक बहुत आसान उपाय है, नियमित रूप से आप अपनी नाभि पर सरसों का तेल हल्के हाथों से मलें और कर दें। रात में सोने जाने से पहले इसका इस्तेमाल करने पर ये बहुत अच्छे परिणाम देता है और अगले दो से तीन दिन में ही आपके होंठों की त्वचा नर्म मुलायम हो जाती है। ये आयुर्वेद का सालों पुराना कामयाब नुस्खा है।

Create a protective layer
Create a protective layer

इसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे हर मौसम में आपकी त्वचा मुलायम बनी रहेगी जैसे की नारियल के तेल का लगातार इस्तेमाल करना, इसमें मौजूद सुरक्षा परत आपके रोम छिद्रों को गन्दगी से बचाती है।

शरीर में पानी की मात्रा कम होने पर त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। समय समय पर उचित मात्रा में गुनगुना पानी और कभी सादा पानी पीते रहें।

Stay hydrated
Stay hydrated

बदलते मौसम में त्वचा पर सुरक्षा परत बनाएं रखें, अपनी त्वचा पर एलो वेरा जेल, मेडिकेटिड मॉइस्चराइजर का नियमित इस्तेमाल करें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...