सर्दियों में सुबह उठकर देखती रह जाएंगी आईना! बस रात को सोने से पहले Step By Step लगाए ये चीजें: Winter Night Skin Care
winter night skin care routine step by step for glowing skin

Overview: सर्दियों में स्किन को ग्लोइंग बनाएगा ये नाइट केयर रूटीन

Winter Night Skin Care Routine: सर्दियों में ठंडी हवाएं स्किन को रुखा और बेजान बना देती है। इस मौसम में स्किन में पानी की कमी हो जाती है, जिससे ड्राईनेस की समस्या होती है। अक्सर इस मौसम में चेहरे का नेचुरल ग्लो नमी की कमी के कारण कम होने लगता है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए आपको सही स्किन केयर की तरफ बढ़ना चाहिए।

Winter Night Skin Care Routine: सर्दियों में ठंडी हवाएं स्किन को रुखा और बेजान बना देती है। इस मौसम में स्किन में पानी की कमी हो जाती है, जिससे ड्राईनेस की समस्या होती है। अक्सर इस मौसम में चेहरे का नेचुरल ग्लो नमी की कमी के कारण कम होने लगता है। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग और चमकदार बनाने के लिए आपको सही स्किन केयर की तरफ बढ़ना चाहिए।

सर्दियों के मौसम में स्किन केयर बहुत ही जरूरी हो जाता है। नाइट स्किन केयर को बहुत ही असरदार और जरूरी माना जाता है। रात को सोते समय स्किन खुद को रिपेयर करती है। ऐसे में सही केयर आपको इस विंटर सीजन में अपनी खोई हुई चमक वापस पाने में मदद करेगी। आइए जानते हैं विंटर में नाइट स्किन केयर कैसे करना चाहिए?

Also read: सर्दियों में स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 टोनर, गुलाब-सा खिलेगा चेहरा: Best Toner For Winters

स्टेप 1: क्लींजर

Winter Night Skin Care-Reasons Why You Should Exfoliate your skin
Cleanser

हर मौसम में रात को सोने से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करना बहुत जरूरी स्टेप है। क्लींजिंग आपके गंदे पोर्स को भी डीप क्लीन करने में मदद करती है। इसकी मदद से स्किन में ऑक्सीजन सप्लाई भी अच्छे से हो पाती है। हमेशा स्किन केयर में एक जेंटल क्लींजर को शामिल करें। ये स्किन के ऑयल को बैलेंस करता है और नमी भी देता है। सर्दियों में त्वचा की देखभाल में ग्लाइकोलिक एसिड को शामिल करें। इससे डेड स्किन की समस्या दूर होती है। 

स्टेप 2: एक्सफोलिएट करें स्किन

सर्दियों में त्वचा में नमी की कमी और ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है। स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को क्लीन करने के लिए एक्सफोलिएशन बहुत ही जरूरी स्टेप है। इससे आपके सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स भी त्वचा में गहराई तक पहुंच पाते हैं। ध्यान रहे बहुत ज्यादा फेस स्क्रब का इस्तेमाल भी ना करें। एक्सफोलिएशन ज्यादा करने से भी स्किन डैमेज हो सकती है। 

Also read: ट्रेंड में हैं बांधनी प्रिंट एथनिक आउटफिट्स, कैटरीना से लेकर आलिया तक इन बॉलीवुड डीवा ने किया फ्लॉन्ट: Bandhani Print Outfits 

स्टेप 3: सीरम लगाएं

Vitamin C Serum
Apply serum

स्किन केयर में त्वचा को अंदर से पोषण देना भी एक जरूरी स्टेप है। इसके लिए एक नॉन-स्टिकी, लाइटवेट फेस सीरम लगाएं। स्किन को इंस्टेंट हाइड्रेशन देने के लिए हयालूरोनिक एसिड सीरम का इस्तेमाल करें। इसे आप डेली भी यूज कर सकते हैं। सर्दियों में ड्राई स्किन की केयर के लिए ये बेस्ट है। 

स्टेप 4: शीट मास्क

सर्दियों के दौरान अपनी त्वचा को प्यार और देखभाल देने के लिए एक न्यूट्रिशिएस्ट शीट मास्क एक बेहतरीन तरीका है। एक फेस मास्क एक्टिव इंग्रीडिएंट्स से बना होता है जो त्वचा में गहराई तक प्रवेश करते हैं और आपकी स्किन की ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाते हैं। विंटर्स में आपको हाइलूरोनिक सीरम शीट मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। 

स्टेप 5: मॉइस्चराइजर लगाएं

use moisturizer for glass skin
Apply moisturizer

हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का उपयोग करके रूखी त्वचा के लक्षणों को कम किया जा सकता है। अपनी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने के लिए हाइलूरोनिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड, ग्लिसरीन या एलोवेरा जैसे हाइड्रेटिंग तत्वों वाला मॉइस्चराइजर यूज करना चाहिए। ये आपकी स्किन को अंदर से पोषण देने का काम करेंगे। यह न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखेगा बल्कि उसे नरम, कोमल और स्वस्थ भी बनाएगा। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...