बिना पार्लर जाए शादी से पहले चेहरे पर लाना चाहते हैं ग्लो, घर पर बनाए ये खास उबटन: Ubtan For Glowing Skin
Ubtan For Glowing Skin

बिना पार्लर जाए शादी से पहले चेहरे पर लाना चाहते हैं ग्लो, घर पर बनाए ये खास उबटन

स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप अपने चेहरे पर शानदान उबटन लगा सकते हैं। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग सकता है। आइए जानते हैं इसकी खास रेसिपी

Ubtan For Glowing Skin: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन दूसरों से अलग और चमकदार दिखे। खासतौर पर शादी के मौके पर वे दूसरों से अलग और खूबसूरत नजर आए। लेकिन कुछ महिलाएं इसके लिए ढेर सारे रुपये खर्च करने से कतराती हैं। अगर आप भी फिजूल खर्ची से बचना चाहते हैं और चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं, तो परेशान न हों।

इस लेख में हम आपको उबटन की रेसिपी बताएंगे, जो आपके चेहरे पर ग्लो लाने में काफी हद तक प्रभावी हो सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप अपने घर में मौजूद कुछ खास सामग्री से चेहरे पर चमक ला सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी-

घर पर बनाएं उबटन

Ubtan For Glowing Skin
Ubtan

आवश्यक सामग्री
मूंग दाल – 1/2 कप
चावल – 1/2 कप
जैतून तेल- 2 छोटे चम्मच
गुलाब जल – 2 छोटे चम्मच
हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच

विधि

  • घर पर उबटन तैयार करने के लिए सबसे पहले मूंगदाल और चावल को अच्छी तरह से साफ करके इसे सूखने के लिए रख दें।
  • जब चावल और मूंग की दाल सूख जाए, तो इसे मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर पाउडर तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण में हल्दी पाउडर, गुलाबजल और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण को चेहरे पर करीब 20 से 30 मिनट के लिए लगाएं।
  • इसके बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
  • चेहरा धोने के बाद अपने पसंदीदा मॉइस्चराइजर चेहरे पर लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।
Ubtan Making Tips

चेहरे पर उबटन लगाने के फायदे

  • बाजार में मौजूद उबटन में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वहीं, घर में तैयार उबटन में केमिकल नहीं होता है, जो आपकी स्किन पर ग्लो लाने में असरदार हो सकता है।
  • नियमित रूप से चेहरे पर उबटन लगाने से डेड स्किन बाहर हो जाती है, जो आपकी स्किन पर चमक लाने में काफी हद तक प्रभावी साबित हो सकता है।
  • स्किन पर ग्लो लाने के लिए आप चावल और मूंगदाल से बने उबटन को लगा सकते हैं।
  • इस उबटन को लगाने से आपका पार्लर जाने का खर्चा बच सकता है।
  • यह उबटन अनइवन स्किन टोन की परेशानी को दूर करके स्किन पर निखार जा सकता है।
  • हल्दी से स्किन को बैक्टीरियल और संक्रमण से जुड़ी परेशानियों से सुरक्षित रखा जा सकता है।
  • स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप चेहरे पर इस खास उबटन को लगा सकते हैं। हालांकि, आपको स्किन पर पहले से किसी तरह की परेशानी है, तो ऐसी स्थिति में इस उबटन का प्रयोग न करें। इससे स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...