सैंडविच और सलाद में मेयोनीज़ का इस्तेमाल इसके टेस्ट को दोगुना कर देता है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि ये यमी मेयोनीज़ स्किन के लिए भी बड़े काम का है। मेयोनीज़ में ओमेग-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स होते हैं जो कि क्षतिग्रस्त त्वचा के ऊतकों की मरम्मत करते हैं और इन्हें त्वचा को पुनर्जीवित करने के लिए भी जाना जाता है। अंडा, मेयोनीज़ का प्रमुख घटक है। अंडों में मौजूद प्रोटीन और लेसिंथिन मौजूद होता है जो कि त्वचा में गहराई तक प्रवेश करते हैं जो इसकी हाइड्रेटिंग और कंडीशनिंग करते हैं। मेयोनीज़ में विटामिन ए और विटामिन के भी होता है जो कि त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है। यह त्वचा के एलास्टिसिटी को सुधारता है और इसे जवां रखता है। फ्लॉलेस स्किन के लिए मेयोनीज़ का फेस मास्क बनाकर त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं।

मेयोनीज़ और शहद

½  कप मेयोनीज़

2 टी स्पून शहद

एक कप में मेयोनीज़ लें और इसमें शहद लेकर को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। मेयोनीज़ के इस पेस्ट को चेहरे पर एक जैसा लगा लें और 10-15 मिनट लगा रहने दें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय को सप्ताह में दो बार करें। शहद पोषक तत्वों से भरपूर हैं जो कि त्वचा में निखार लाने में मदद करता है। मेयोनीज़ और शहद का ये मेल कमाल कर सकता है।

मेयोनीज़, ओट्स और शुगर

1 टी स्पून मेयोनीज

1 टी स्पून ओट्स

1 टी स्पून शुगर

एक बोल में मेयोनीज़ लें और ओट्स, शुगर मिला लें। इन्हें अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मसाज कर इसे सूखने दें। इस फेस पैक को 10-15 मिनट लगाकर रखें और सामान्य पानी से धो लें। यह उपाय सप्ताह में एक से दो बार कर सकते हैं।

मेयोनीज़ और नीबू

3 टी स्पून मेयोनीज़

½  टी स्पून नीबू का रस

एक बोल में मेयोनीज़ और नीबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को फेस पर अप्लाई करें। 2-3 मिनट मसाज़ करने के बाद 15 मिनट के लिए रखें। इसके बाद धो लें। आप इस उपाय को सप्ताह में एक बार करेगें तो चेहरे पर बहुत अच्छा निखार दिखने लगेगा।

मेयोनीज़ और अंडा

1 टी स्पून मेयोनीज़

1 अंडा

एक बोल में मेयोनीज़ लें। अब अंडे को तोड़कर इसके अंदर के पीले भाग को मेयोनीज़  में मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें और 30 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें। इस उपाय को सप्ताह 1-2 करेंगे तो बेहतर रिज्लट मिलेगा।

मेयोनीज़, शहद और नीबू

2 टी स्पून मेयोनीज़

1 टी स्पून शहद

1 टी स्पून नीबू का रस

एक बोल में मेयोनीज़, शहद और नीबू का रस डालें। सबको अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगा लें और अब 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। अब 20 मिनट बाद धो लें। इस उपाय को सप्ताह में एक बार कर सकते हैं।

 Happy Friendship Day 2020: अपने दोस्तों को गिफ्ट करें 5 होममेड चॉकलेट्स, जानिए रेसिपी

राखी पर मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए अपनाएं 7 टिप्स