deepshikha nagpal say i am dramebaaz gerhlaxmi

बॉलीवुड, एक ऐसी दुनिया जिसमें कई सितारे चमकते है, इसी चमक धमक सी भरी दुनिया में एक चमकता सितारा है दीपशिखा नागपाल। दीपशिखा एक हरफनमौला कलाकार है जिन्होंने बड़े पर्दे के साथ साथ छोटे पर्दे पर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल और दिमाग़ पर राज करती है। उनकी इस चमचमाती दुनिया के अलावा उनका  अलग एक जीवन है जिसमें वो एक गृह लक्ष्मी के रूप में अपना जीवन जीती है । गृहलक्ष्मीभी है इन्हीं सभी बातों को लेकर उनसे  खास बातचीत हमारी  प्रतिनिधि ऋचा मिश्रा तिवारी से हुई जिसके कुछ अंश

पर्दे पर आपने कई प्रकार के रोल प्ले किया है जिसमें आप प्रेमिका,पत्नी के साथ साथ कुछ नेगेटिव किरदार निभाए है पर आप वास्तविक जीवन में किस प्रकार की गृह लक्ष्मी है?

मैंने पर्दे पर नेगेटिव किरदार निभाए है मगर मैं निजी जीवन में बहुत ही चुलबुली ,नटखट और ड्रामेबाज टाइप गृह लक्ष्मी हूं।

बच्चों के लिए कैसी गृहलक्ष्मी है?

मैं बच्चों के लिए स्ट्रिक्ट हूं पर थोड़ी सी।

आपका ये नटखट चुलबुला अंदाज़ निजी ज़िंदगी में किस प्रकार आपकी मदद करता है।

मैं घर पर अपने बच्चों के साथ जब समय बिताती हूं तो उनके साथ काफी एन्जॉय करती हूं।कुकिंग करती हूं तो लिए लाउड म्यूजिक सुनती हूं। लाइफ मतलब फूल टू एन्जॉय।

रिश्तों के डोर जुड़ती है उसके हमसफ़र से, आपके हमसफ़र पति के लिए कैसी गृह लक्ष्मी है?

मैं सिंगल मदर हूं। मेरा डिवोर्स हो चुका है पर मेरा मानना है मैं अपने पति के लिए वैसी ही गृह लक्ष्मी थी जैसी अपने बच्चों के लिए। बिल्कुल नटखट चुलबुली टाइप। मेरे फ्रेंड्स कहते है तुम ज्यादा ही केयरिंग हो,शायद यही कारण है कि जो तुम्हारा रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। पर जो भी है जैसा भी है मैं खुश हूं।जो है नहीं उसके लिए कर भी क्या सकते है।

आप एक बिज़ी वर्किंग वुमन है तो आप किस प्रकार से अपने बच्चों के लिए समय निकालती है?

घर और काम मैनेज करना मेरे लिए इजी नहीं था, क्यूंकि जब में प्रेगनेंट हुई तब भी में पूरे 9 महीने तक शूटिंग की और फिर 40 दिन के ब्रेक के बाद वापस शूटिंग करना काम करना शुरू कर दिया था, में अपनी बच्ची को अपने साथ में ले जाती थी, बेशक मेरे पास एक हेल्पर थी, बट शूटिंग के बीच बीच में मैं उसके साथ टाइम स्पेंड करती थी। मेरे घर में शुरू से ऐसे माहौल रहा है मम्मी पापा सभी इसी फिल्ड से थे, तो जब भी मैं शूट करके घर जाती बच्चो के साथ क्वालिटी टाईम बिताती, और जब बच्चे बड़े हो गए फिर मैं हर चीज का टाईम टेबल डिसाइड करके रखती थी, की कब खाना खाना हैं और कब बच्चो को पढ़ना हैं।

आपकी सासू मां के लिए आप कैसी गृहलक्ष्मी है?

मेरी सासू मा के लिए में प्यारी गृह लक्ष्मी हूं । उनके साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं, 

फ्रेंड्स जीवन का एक खास हिस्सा होते है जिनके बिना ज़िन्दगी हमेशा अधूरी सी लगती है तो आप फ्रेंड्स के लिए कैसी गृह लक्ष्मी है?

दोस्तो के लिए में स्ट्रॉंग गृह लक्ष्मी हूं, मेरे दोस्त मुझे बोलते हैं, तुम बहुत अच्छी माँ हो , दोस्तों के साथ पार्टी मे मिलती हूं, बच्चो को खाना खिला के उनको उनकी जरूररत की चीज़े देकर उन्हे सुला कर रात मे दोस्तों से मिलती हु उनके साथ ऐसे टाइम बिताती हूँ ।

YouTube video

किचन में कैसे गृह लक्ष्मी हैं।

मेरे बच्चे बहुत फुडी हैं इसलिए उन्हें रोज नया नया खाना चाहिए उनको में उनके लिए गुजराती खाना बनाती हूं।

मुझे खाना बनाना बहुत अच्छा लगता है। मैं खूब खाना बना लेती हूं। 10 लोगो का खाना मैं मिनटों में बना लेती हूं

आप स्टाइलिश दिखने के लिए क्या टिप्स देना चाहेंगी?

खूबसूरत दिखने के लिए सबसे पहले तो आप खुद का ध्यान रखे, खुद को टाईम दे, खूब पानी पिएं, अच्छे दिखने के लिए अच्छे कपडे पहने, और हर औरत को खूबसूरत दिखना चाहिए, चाहे वो एक्ट्रेस हो या नहीं अपने आप के लिए भी खूबसूरत दिखना बहुत जरूरी है