स्वीडन की काॅस्मेटिक्स दिग्गज ओरिफ्लेम के पूर्ण स्वामित्व वाली ओरिफ्लेम इंडिया ने अपनी बेहद भव्य लेकिन किफायती रेंज आॅल न्यू जियोर्डानी गोल्ड पेश की है। सबसे बेहतरीन तत्वों को इस्तेमाल करने के ब्रांड के वादे और ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ओरिफ्लेम ने अपनी जियोर्डानी गोल्ड रेंज को दोबारा रिलाॅन्च किया है।
इस रेंज के रिलाॅन्च के अवसर पर सर्गेई कानाशिन, ओरिफ्लेम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (दक्षिण एशिया) व एमडी इंडिया ने कहा, ”ओरिफ्लेम का पूरा ध्यान प्रासंगिक उत्पाद पोर्टफोलियो के ज़रिए ग्राहकों की ज़रूरतों का ध्यान रखना और वैश्विक स्तर पर अपने कंसल्टेंट्स के लिए कारोबारी अवसरों को मज़बूत करना है। एक अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कंपनी प्रत्येक स्तर पर पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने के लिए जोश व उत्साह के साथ अधिक मेहनत करने में यकीन रखती है।”
रिलाॅन्च के बारे में वरिष्ठ मार्केटिंग निदेशक (दक्षिण एशिया) श्री जुआन कार्लोस पोसाडा ने कहा, ”एक ब्रांड के तौर पर हम हमेशा ही अपने संभावित ग्राहकों की ब्यूटी एवं स्किनकेयर ज़रूरतों को पूरा करने के लिए नए और इनोवेटिव उत्पाद पेश करने की कोशिश करते रहते हैं। हमारी लगातार यही कोशिश रहती है कि हम हमारे ग्राहकों को किफायती लग्ज़री उत्पाद उपलब्ध कराने की दिषा में एक कदम और बढ़ाएं। जियोर्डानी गोल्ड रेंज के तहत पेश किए गए उत्पाद कामकाजी महिलाओं के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं और इनकी कीमत भी वाजिब रखी गई है। भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखते हुए हमने पूरी जियोर्डानी गोल्ड रेंज को नए कलेवर में पेश किया है, जिसे बेहद सतर्कता के साथ विशेषज्ञों द्वारा चुने गए तत्वों से विकसित किया गया है।”

बिल्कुल नए अवतार में पेश जियोर्डानी गोल्ड रेंज आपको सबसे बेहतरीन लग्ज़री का अनुभव देती है। ब्यूटी एवं मेकअप एक्स्पर्ट आकृति कोच्चर ने कहा, ”मौजूदा त्योहारी मौसम को ध्यान में रखते हुए ओरिफ्लेम की जियोर्डानी गोल्ड रेंज आपको पार्टी या किसी मीटिंग में जाने से पहले दे सकती है एक दमकता हुआ सटीक लुक। यह क्विक मेक-अप का कंपलीट साॅल्यूशन है, जो आपके चेहरे को एक ग्लैमरस लुक देती है। हाल के समय में मुझे जो सबसे अधिक पसंद आ रही है वह है जियोर्डानी गोल्ड ब्राॅन्ज़िंग पर्ल्स। इस क्रीम को हल्के से अपने चेहरे पर लगाएं और आप किसी भी अवसर के लिए तैयार हैं।”
आॅल न्यू जियोर्डानी गोल्ड रेंज किफायती लग्ज़री श्रेणी में आपको वैल्यू फाॅर मनी देती है। इस ब्रांड को बेहद सतर्कता के साथ, छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
जियोर्डानी गोल्ड रेंज में शामिल हैं :-
- जियोर्डानी गोल्ड सीसी क्रीम- 999 रुपए
- जियोर्डानी गोल्ड ब्राॅन्ज़िंग पर्ल्स- 1399 रुपए
- जियोर्डानी गोल्ड आइकाॅनिक लिपस्टिक – 799 रुपए
