Cold Water Face Wash: सर्दी में स्किन बेहद ड्राई हो जाती है, साथ ही स्किन की और भी कई परेशानियां सताने लगती हैं। इस मौसम में स्किन में ड्राईनेस की वजह से स्किन पफी हो जाती है। इतना ही नहीं आंखों के नीचे की स्किन भी पफी हो जाती है। स्किन की ज्यादातर समस्याओं का उपचार हम कोल्ड क्रीम या फिर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके करना चाहते हैं। लेकिन आप जानते हैं कि सर्दी में स्किन की कई समस्याओं का इलाज ठंडा पानी भी करता है।
ठंडा पानी आपकी स्किन पर किसी बेहतरीन मॉइश्चराइजर या फिर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से कहीं ज्यादा असरदार तरीके से काम करता है। चेहरा सूजा हुआ और आंखें पफी दिख रही है तो ठंडे पानी से इनका उपचार करें। चेहरे की खूबसूरती और आंखों की पफीनेस दूर करने के लिए ठंडा पानी बेहद असरदार है। आइए जानते हैं कि सर्दी में स्किन को बुरा लगने वाला ठंडा पानी स्किन को कौन-कौन से फायदे पहुंचा सकता है-
Also read: सर्दी में दुल्हन ऐसा रखें अपना स्किन केयर रूटीन: Bridal Skin Care Routine For Winter
Cold Water Face Wash:डार्क सर्कल्स से राहत
सर्दियों में ठंडे पानी से चेहरा धोने पर व्यक्ति को डार्क सर्कल्स की समस्या दूर हो सकती है। जी हां, यदि रोज सुबह उठकर ठंडा पानी से चेहरा धोया जाए तो इससे व्यक्ति की आंखों के नीते के काले घेरे राहत दिला सकते हैं। ठंडे पानी से चेहरा धोने पर त्वचा पर ग्लो बना रहता है।
ड्राईनेस से राहत
सर्दियों में यदि ठंडे पानी से चेहरा धोया जाए तो इससे चेहरे का रूखेपन भी दूर हो सकता है। बता दें कि सर्दियों में अक्सर लोग गर्म पनी से चेहरा धोते हैं, जिसके कारण उन्हें रूखी त्वचा की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि वे ठंडे पानी से अपना चेहरा धोते हैं तो इससे ड्राईनेस से राहत मिल सकती है। इससे स्किन फटने की समस्या से भी राहत मिलती है।
चेहरे की पफीनेस करे दूर
कई बार जब हम सुबह- सुबह उठते हैं तो नींद कम आने, तनाव या फूड एलर्जी की वजह से भी चेहरे पर पफीनेस दिखने लगती है। चेहरे और आंखों की पफीनेस दूर करने के लिए ठंडा पानी बेहद असरदार है। सुबह आप बिस्तर से उठते ही ठंडे पानी से चेहरे को वॉश करें। ठंडा पानी ना सिर्फ पफी चेहरे को ठीक करता है बल्कि रात में स्किन पर बनने वाले ऑयल से भी छुटकारा दिलाता है।
फाइन लाइन और झुर्रियों को दूर करे
ठंडे पानी से चेहरे को वॉश करने से स्किन जवा और तरोताजा दिखती है। ठंडा पानी चेहरे पर मौजूद झुर्रियों और फाइन लाइनों को काफी हद तक कम कर सकता है। सर्दी में भी रोज सुबह उठते ही ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें, क्योंकि यह एजिंग साइन को स्लो कर देगा और आपके चेहरे पर झुर्रियों को भरने में मदद करेगा।
स्किन पोर्स को बंद करे
सर्दी में गर्म पानी से चेहरा वॉश करने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं जो देखने में भद्दे लगते हैं। त्वचा पर खुले स्किन पोर्स की वजह से पिम्पल्स की समस्या बहुत अधिक होने लगती है। धूल, मिटटी और गंदगी जमा होने के कारण स्किन पोर्स भर जाते हैं और इससे स्किन संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। इन स्किन पोर्स को बंद करने के लिए ठंडे पानी से चेहरा वॉश करें। इससे, ना केवल रोमछिद्रों की सफाई होगी बल्कि, एक्ने और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं भी कम होंगी। ठंडा पानी आपकी स्किन के साथ ही आपकी आंखों को तरोताजा रखेगा।
स्किन करती है ग्लो
चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो लाने के लिए ठंडे पानी से चेहरा धोना चाहिए। यह एक ब्यूटी सीक्रेट है जो बहुत कम लोगों को ही पता है। गुनगुने और सादे पानी से चेहरे पर वैसा निखार नहीं आता जैसा ठंडे पानी से आता है। दरअसल, ठंडे पानी से त्वचा को ताजगी मिलती है। जिससे, स्किन पर ग्लो आता है और आपका चेहरा भी सुंदर दिखायी देता है। यही नहीं ठंडे पानी से चेहरा साफ करने से त्वचा का टेक्स्चर भी बूस्ट होता है।
टैनिंग करता है कम
यदि आप सन स्क्रीन के अलावा कोई ऐसा तरीका ढूंढ रहीं हैं जिससे आप की स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से बच सके। तो आप को अपना मुंह ठंडे पानी से धोना चाहिए। यह आप की स्किन के लिए एक शील्ड का काम करता है और आप की स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। ठंडा पानी धूप में झुलसी त्वचा को धीरे-धीरे मृत कोशिकाओं में बदल देता है, जिससे स्क्रब करते समय ये चेहरे से अलग हो जाती हैं और आपका निखार बना रहता है।
