एलो वेरा- अपने साथ हमेशा एलो वेरा जेल रखे एलो वेरा के कई फायदे है, ये केवल हमारी स्किन के लिए नहीं बल्कि हमारे बालों  के लिए भी फ़ायदेमंद है। आप जेल को अपने बालो में भी लगा सकती है जिससे की आपको बालों की रुसी, दो मुँहे बाल जैसे परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। एलो वेरा जेल को आप अपने आँखे के ऊपर भी लगा सकती है और क़रीबन 2-3 मिनट तक हलके हाथ से मसाज करे इससे आपके आँखों को ठंडक मिलेगी और आपके डार्क सर्किल भी काम हो जायँगे। 

स्क्रबर-  ट्रेवल के दौरान हमेशा फेस वॉश  कम स्क्रब ही अपने साथ रखें। जब हम ट्रेवल करते है तो हमारी स्किन पर डर्ट की एक लेयर आ जाती है जिससे हमारी  ग्लोइंग स्किन डल और बेजान लगने लगती हैं। इसलिए अपने साथ फेस वॉश कम स्क्रब साथ लेकर चलें जिससे आप अपनी स्किन से डेड सेल्स और डर्ट अच्छे से  निकाल सके।

मॉइश्चराइज़र/ सनस्क्रीन- ये दोनों एक ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स है जिससे आपको कभी भी लगाना नहीं भूलना चाहिए। यदि आप किसी ठंडी जगह जा रहे है तो अपनी स्किन को मॉइश्चराइज़र करना न भूले। यह एक अहम और बेसिक स्टेप  है। सनस्क्रीन तो हमें हर मौसम में लगाना चाहिए और घर से निकलने से लगभग 20 मिनट पहले लगाना चाहिए। सनस्क्रीन हमे टैन होने से बचता है। यदि हम घर में भी हैं तब भी हमें सनस्क्रीन लगा कर रखना चाहिए फॉर हैल्थी स्किन। 

ड्राई शैम्पू-   ट्रेवल करते समय हमारे पास इतना समय नहीं होता है की हम अपने बालों की अच्छे से देखभाल करे जैसे हम अपने घर पर करते है इसलिए ड्राई शैम्पू से अपने बालों  धोना ही बेस्ट ऑप्शन है। यह हम कभी भी कही भी कर सकते है। अगर शाम को हमें किसी पार्टी में जाना है तो भी हम अपने बालों से एक्स्ट्रा ऑइल से छुटकारा पाने के लिए ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक क्विक स्टेप  है अपने बालों को फ्लफी बनाए रखने के लिए। 

ये भी पढ़ें

अगर मेकअप के बाद दिखती है स्किन धब्बेदार, तो अपनाएं ये टिप्स

नेचुरल आई मेकअप ट्यूटोरियल स्टेप बाए स्टेप

जैसी शेप वैसा मेकअप

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।