• त्वचा में गंदगी के जमा होने से पोर्स बंद हो जाते हैं, जिससे संक्रमण और ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। चेहरे पर इस जेल का नियमित रूप से इस्तेमाल से पोर्स को टाइट करता है, जिस कारण कीटाणु दूर रहते हैं।
  • यह मुंहासे के कारण होने वाले धब्बों के निशान को कम करने के लिए त्वचा की झाइयों को भी हल्का करता है।
  • एलोवेरा में एस्ट्रिंजेंट गुण भी होते हैं, जो त्वचा से एक्सेस ऑयल और धूल को हटाकर मुंहासों से बचाता है। इसके साथ ही यह मुंहासों को कम करता है।
  • एलोवेरा में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और चेहरे के निशानों को कम करने में मदद करते हैं। यह मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरियों से बचाते हैं।
  • इसमें मौजूद मैग्नीशियम लैक्टेट मुंहासों के कारण होने वाली जलन और खुजली को कम करने में भी मदद करता है। यह त्वचा पर हुए सनबर्न से राहत दिलाने में मदद करता है।
  • एलोवेरा न सिर्फ मुंहासे को दूर करता है, बल्कि यह मुहांसों के कारण हुए निशान तो हटाने में भी मदद करता है। इसमें मौजूद एन्थ्राक्विनोन त्वचा की कोशिका विकास को बढ़ाता है और एक नई त्वचा का निर्माण करता है।
  • एलोवेरा में जिबरेलिन, मैनान और पॉलीसैकेराइड जैसे सैपोनिन होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारते हैं।

ये भी पढ़े

मुंहासों को हटाने के लिए घर पर कैसे बनाएं नीम फेसपैक

पिम्पल्स से पाना है छुटकारा तो आज़माए ये फेसवॉश

अगर आप भी हैं झाइयों से परेशान तो अपनाए ये घरेलु टिप्स

झुर्रियों को कम करता है ऑक्सीजन फेशियल

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।