Skin Care Tips

मौसम के अनुसार करें त्वचा की देखभाल

गर्मी और उमस का असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है जिसकी वजह से त्वचा ऑयली व ड्राई हो जाती है और त्वचा पर मुंहासे भी आने लगते हैंI अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्सI

Skin Care Tips: क्या आपको भी समझ नहीं आता है कि बदलते मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करें या कौन सा प्रोडक्ट का चुनाव करें, जो आपकी त्वचा के लिए अच्छा हो और जिससे आपकी त्वचा पर नेचुरल ग्लो आएI दरअसल गर्मी और उमस का असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है जिसकी वजह से त्वचा ऑयली व ड्राई हो जाती है और त्वचा पर मुंहासे भी आने लगते हैंI

अपनी खूबसूरत त्वचा के लिए मशहूर कियारा आडवाणी अच्छे से जानती हैं कि गर्मी और उमस भरे मौसम में भी अपनी त्वचा की खूबसूरती को कैसे बरकरार रखना हैI अपनी स्किन केयर रूटीन के बारे में कियारा आडवाणी बताती है कि “शूटिंग के दौरान भी मैं अपनी त्वचा को साफ करना पसंद करती हूँ, भले ही मैं इसके लिए केवल फेस वाइप का इस्तेमाल करती हूँI मैं हमेशा हलके प्रोडक्ट इस्तेमाल करना पसंद करती हूँ जो त्वचा पर चिपचिपे नहीं होते और जो त्वचा को स्वस्थ व चमकदार बनाते हैंI मैं हमेशा अपने साथ अपना पसंदीदा प्रोडक्ट ‘चार्मिस एंटी-एक्ने सीरम’ साथ रखना पसंद करती हूँI सैलिसिलिक एसिड के साथ, चार्मिस मुँहासे को रोकने में मदद करता है और इसका स्पेशल फॉर्मूलेशन मेरी त्वचा को फ्रेश और हाइड्रेटेड रखता हैI

अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

चेहरे को क्लीन करें

clean face

हर प्रकार की त्वचा के लिए सही तरीके से चेहरे की साफ़-सफाई करना बहुत जरूरी हैI पसीने के कारण रोमछिद्र गंदगी और तेल से भर जाते हैं, जिससे त्वचा डल और बेजान नज़र आने लगती हैI इसलिए दिन में एक या दो बार त्वचा की सफाई करने से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिलती हैI त्वचा को बिना ड्राई किए हुए त्वचा पर जमी गंदगी और तेल को हटाने के लिए एक सौम्य, नॉन-स्ट्रिपिंग फेस वॉश का चयन करना जरूरी है, इसके लिए आप विटामिन सी युक्त फेसवॉश का उपयोग कर सकते हैंI

सीरम का करें इस्तेमाल

use serum

अपनी त्वचा के अनुसार सही प्रोडक्ट का चुनाव करना बेहद जरूरी होता हैI इसके लिए जब आप सुबह सो कर उठती हैं तो आपकी त्वचा कैसी होती है, इसी के आधार पर चयन करेंI यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो हल्के हाइड्रेटिंग उत्पादों का उपयोग करेंI इसके लिए वैसे सीरम का इस्तेमाल करें जो गैर-चिपचिपे होते हैंI जिन लोगों की त्वचा पर मुँहासे होते हैं उन लोगों को सैलिसिलिक एसिड वाले उत्पादों का उपयोग करने की सलाह दी जाती हैI

त्वचा को हाइड्रेट रखें

keep skin hydrated

पानी से आपकी त्वचा कोमल और स्वस्थ रहती हैI लेकिन त्वचा को हाइड्रेट रखने का यह एकमात्र तरीका नहीं हैI अपनी त्वचा को फ्रेश और हाइड्रेट रखने के लिए चेहरे पर फेस मिस्ट या मुलायम क्रीम का उपयोग करना भी जरूरी होता हैI इसलिए ऐसे उत्पादों का चयन करें जो आपकी त्वचा को पोषण दे और चिकना अवशेष छोड़े बिना त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेI

सनस्क्रीन लगाएं

Use sunscreen

किसी भी मौसम में त्वचा की देखभाल के लिए दिनचर्या में सनस्क्रीन को शामिल करना जरूरी हैI इसके लिए  30 या अधिक एसपीएफ़ वाले हल्के, गैर-चिकना फ़ॉर्मूले वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करेंI

खुद को सकारात्मक रखें

Stay Positive

त्वचा की देखभाल करना सबसे महत्वपूर्ण काम होता है और इसके लिए केवल ब्यूटी प्रोडक्ट की ही जरूरत नहीं होती हैI इसके लिए खुद को भी सकारात्मक रखना आवश्यक होता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...