क्या आप भी रोजाना करते हैं मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल?, तो जान लें ये नुकसान
हर कोई खूबसूरत दिखाना चाहता है, लेकिन चेहरे पर मुंहासे और दाग धब्बों की वजह से उनकी सुंदरता कम होने लगती है। इसका कारण आजकल की बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान, तनाव, प्रदूषण भी है। इससे बचने के लिए लड़का हो या लड़की दोनों ही कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि चेहरे को खूबसूरत बना सके।
Multani Mitti Effects: हर कोई खूबसूरत दिखाना चाहता है, लेकिन चेहरे पर मुंहासे और दाग धब्बों की वजह से उनकी सुंदरता कम होने लगती है। इसका कारण आजकल की बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान, तनाव, प्रदूषण भी है। इससे बचने के लिए लड़का हो या लड़की दोनों ही कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि चेहरे को खूबसूरत बना सके। त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए सदियों से मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोजाना चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से त्वचा संबंधित समस्याएं हो सकती है।
झुर्रियों की समस्या
रोजान मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन की नेचुरल नमी कम या खत्म हो जाती है। ऐसे में चेहरे पर खिंचाव आने लगता है। जिस वजह से माथे और आंखों के नीचे झुर्रियां नजर आती है। 30 या उससे अधिक उम्र के लोगों को मुल्तान मिट्टी लगाने से बचना चाहिए। वरना एजिंग साइन समय से पहले बढ़ सकते हैं।
ड्राई स्किन वालों को होता है नुकसान
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल ड्राई स्किन वालों को हरगिज नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये ड्राई स्किन वालों के चेहरे को और भी ज्यादा रूखा और बेजान बना देगी। वहीं आंखों के आसपास के हिस्से पर इसे लगाने से ड्राईनेस बढ़ सकती है और त्वचा को नुकसान हो सकता है।
सर्दी-जुकाम
अगर किसी को सर्दी-खांसी की समस्या रहती है या किसी को जल्दी से सर्दी हो जाती है, तो उसे मुल्तानी मिट्टी से दूर ही रहना चाहिए। क्योंकि मुल्तानी मिट्टी की तासीर ठंडी होती है जिससे सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ जाती है।
धूप में निकलने से बचें

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाकर धूप में निकल जाते हैं। अगर आप धूप में निकलते हैं, तो इससे आपकी त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए ध्यान रहे की त्वचा के हिसाब से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें और सप्ताह में एक या दो बार ही मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग त्वचा के लिए करे। अधिक बार अगर आप इसका उपयोग करते हैं, तो इससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। आप डायरेक्ट मुल्तानी मिट्टी को अपनी त्वचा पर लगाने से बचे।
मुल्तानी मिट्टी का नियमित इस्तेमाल न करें
अगर आप मुल्तानी मिट्टी के फेसपैक का रोजाना इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत ही इसे बंद कर दें क्योंकि रोजाना चेहरे पर इसके इस्तेमाल से झुर्रियां आ सकती हैं। वहीं रैशेज भी पड़ सकते हैं, इसलिए मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से पहले इससे होने वाले नुकसान के बारे में जान लेने में ही भलाई है।
त्वचा पर जलन

कई लोगों को मुल्तानी मिट्टी सूट नहीं करती। इससे बना फेस पैक लगाते ही त्वचा पर जलन मचने लगती है। अगर आपके भी जलन होती है, तो फौरन पानी से मुंह धो लें और ठंडा एलोवेरा जेल लगा लें।
सेंसिटिव स्किन को नुकसान
जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है, उन्हें मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्योंकि इसको लगाने से चेहरे पर दाने हो सकते हैं और रैशेज की भी समस्या होने की संभावना होने सकती है, इसलिए सेंसिटिव स्किन वाले लोग मुल्तानी मिट्टी के इस्तेमाल से बचें।
