बालों में हेयर जेल लगाने का सही तरीका जान लें: Applying Hair Gel
Applying Hair Gel

बालों में हेयर जेल का कैसे इस्तेमाल करें?

Applying Hair Gel : हेयर जेल लगाने से आपके बालों की खूबसूरती बढ़ती है। साथ ही बालों की चमक भी बढ़ सकती है। आइए जानते हैं बालों में कैसे लगाएं हेयर जेल?

Applying Hair Gel: हेयर जेल या फिर हेयर सीरम का प्रयोग लोग अपने बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए करते हैं। हेयर जेल और हेयर सीरम की मदद से बाल काफी खूबसूरत नजर आते हैं। साथ ही आपके बालों की शाइनिंग बढ़ती है। महिला हो या पुरुष, हर कोई इन हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पसंद करता है। आप चाहते हैं कि बालों में हेयर जेल का प्रयोग करें, तो इसे लगाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। ताकि आपके बालों को इससे बेहतर रिजल्ट मिल सके।

कई लोग बालों में गलत तरीके से हेयर जेल एप्लाई करते हैं, जिससे बालों को फायदे के बजाय नुकसान पहुंच सकता है। हेयर जेल लगाने से पहले आपको इसे लगाने का सही तरीका जानना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं बालों में हेयर जेल लगाने का सही तरीका क्या है?

बालों को अच्छी तरह धोएं

Applying Hair Gel
Applying Hair Gel-Hair Wash

बालों में हेयर जेल एप्लाई करने से पहले आपको अपने बालों को अच्छी तरह से धोने की जरूरत होती है। कोशिश करें कि बालों को धोने के लिए हल्का गुनगुने पानी का प्रयोग करें। इससे आपको काफी बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

नरम बालों में लगाएं जेल

Hair Wash Gel
Hair Wash Gel

हेयर जेल लगाने से पहले आपको अपने बालों को अच्छी तरह से नरम करने की जरूरत होती है। दरअसल, हेयर जेल से बालों में शाइनिंग आती है। अगर आपके बाल रफ और बेजान होंगे, तो ऐसे में हेयर जेल लगाने से आपको अच्छा रिजल्ट नहीं मिलेगा। कोशिश करें कि बालों को धोने के बाद इसे हल्का सा मैट फिनिशिंग दें। साथ ही बालों को अच्छी तरह से सुखाकर ही जेल लगाएं।

जेल को अच्छे से करें रब

Rubbing Gel
Applying Hair Gel-Rubbing Gel

हेयर जेल बालों में एप्लाई करने से पहले इसे उचित मात्रा में अपनी हथेली पर लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से रब करें। ऐसा करने से आपके बालों को बेहतर तरीके से हेयर जेल लगेगा।

मध्यम से सिरे तक लगाएं तेल

Hair Oil
Applying Hair Gel-Hair Oil

ध्यान रखें कि बालों में हेयर जेल हमेशा मध्यम से सिरे तक लगाना चाहिए। इसके लिए हथेली पर हेयर जेल को रब करने के इसे बालों के मध्यम भाग से लगाना शुरू करें और सिरे तक लगाएं। स्कैल्प में हेयर जेल लगाने से बालों को नुकसान हो सकता है। इसके बाद अपने हेयर स्टाइल के हिसाब से कंघी करें और फिर हेयर ड्रायर का प्रयोग करें।

कुछ जरूरी टिप्स

हेयर जेल को कभी भी गीले बालों में न लगाएं। इससे आपके बाल काफी खराब हो सकते हैं।
हेयर जेल को भूलकर भी बालों को जड़ों में न लगाएं, इससे आपके बाल झड़ सकते हैं।
बालों में हेयर जेल एप्लाई करने के बाद बालों में मसाज न करें। अगर आप इस तरह की गलती करते हैं, तो इससे आपके बालों पर विपरीत असर पड़ता है।

बालों में हेयर जेल का प्रयोग सही तरीके से करें। इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेगा। वहीं, कभी भी मार्केट से हेयर जेल खरीदने से पहले इसका एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें। अगर आपको हेयर जेल सूट नहीं करता है, तो इसका प्रयोग तुरंत बंद कर दें। ताकि आप अपने बालों की समस्याओं को कम कर सकते हैं।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...

Leave a comment